नगरनार पुलिस ने कार से 70 किलो0 गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

 

नगरनार पुलिस ने कार से 70 किलो0 गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार 


गांजा का कीमत 3,50,000/-रूपये आंका गया 


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक चन्द्रशेखर परमा के मार्ग दर्शन पर आज दिनांक 29/12/2020 को मुखबिर के जरिये सूचना मिला कि एक वाहन आसमानी रंग का कार OPTRA  LS क्रमांक DL - 4C  - AD 2915 में  अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे हैं। 




सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के साथ मय एनडीपीएस कीट एवं लेपटाप मय प्रिंटर के तस्दीक हेतु ग्राम मारकेल की ओर रवाना होकर मारकेल पुलिया के पास पहुंचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन आसमानी रंग का कार OPTRA LS क्रमांक DL- 4C - AD 2915 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकेबंदी कर पकड़े उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम :- (1) मोनू सिंग पिता भारत सिंग उम्र 22 साल जाति दानूक   निवासी RZ 58A ब्लाॅक विजय ईक्लवे पालमगांव दक्षिण पश्चिम दिल्ली दावड़ी जिला- द्वारका ( दिल्ली ) 

(2) विक्रम सिंग पिता करण सिंग  उम्र 44 साल जाति चमार साकिन कुलताना वार्ड क्रमांक 02 थाना सापला जिला- झज्जर ( हरियाणा ) का निवास करना बताये उक्त आरोपियों के कब्जे से 70 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,50,000/- रूपये एवं 2 नग मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली को बरामद कर जप्ती किया गया। तथा जप्त वाहन आसमानी रंग का कार OPTRA LS क्रमांक DL- 4C - AD 2915 कीमत 3,00,000/- रूपये हैं। जुमला 6,50,000 ( छःलाख पचास हजार रुपये ) को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 222/2020 धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। 


उक्त प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले, सहायक उपनिरीक्षक हरवान सिंह, सुधराम नेताम, प्रधान आरक्षक सुनील मनहर, पुनीत शुक्ला, आरक्षक अंनत राम बघेल, पवन नेताम, हरीश कोर्राम का मुख्य भूमिका रहा हैं। 


Post a Comment

0 Comments