धान खरीदी केंद्रों में हो डिजिटल तौल मशीन का उपयोग ,शासन -प्रशासन से दीपिका ने की मांग

 

धान खरीदी केंद्रों में हो डिजिटल तौल मशीन का उपयोग ,शासन -प्रशासन से दीपिका ने की मांग


छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) गौरव सिंह राठौड़ ।  सुकमा जिले की समाजसेविका व अधिवक्ता दीपिका शोरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इन दिनों लगातार समाचार पत्रों में धान खरीदी को लेकर अनियमितता की खबरें मीडिया के माध्यम से आ रही हैं जिसमें प्रमुख रुप से धान खरीदी में सामान्य कांटे से किसान के धान की खरीदी में धान की सुखती के एवज में अतिरिक्त धान लिए जाने  को लेकर बातें हो रही हैं जिससे पूरे सुकमा जिले में आदिवासी एवं किसानों का शोषण हो रहा है किसान एक एक पौधे को अपने पुत्र की तरह देखभाल कर तैयार करता है तब जाकर हमें अनाज नशीब होता है।

 



अन्नदाताओं के साथ इस प्रकार की हरकत बहुत ही निंदनीय है आज जब हाट बाजार में छोटे छोटे व्यापारियों को  डिजिटल कांटे का उपयोग कर वनोपज खरीदने हेतु निर्देशित किया गया है व लगभग सारे व्यापारी जिले भर की बाजारों में डिजिटल कांटे का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे में शासकीय संस्थानों में सामान्य कांटे का उपयोग समय परे है,सामान्य कांटे से इतनी बहुतायात में भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खरीदी करना निश्चित रूप से संदेह को जन्म देता है मैं शासन प्रशासन से अपील करती हूं कि सुकमा जैसे आदिवासी जिले के समस्त धान खरीदी केंद्रों में सामान्य कांटे के स्थान पर डिजिटल तौल मशीन का उपयोग किया जाए जिससे किसान एवं आदिवासी शोषित होने से बच सकें सुकमा जिले के वर्तमान कलेक्टर साहब ऐसे समस्त कार्यों के प्रति बहुत ही संवेदनसील है मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द सभी धान खरीदी केंद्रों में डिजिटल तौल मशीन की व्यवस्था होगी।

Post a Comment

0 Comments