कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरिया के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया

 

कोतवाली पुलिस द्वारा सटोरिया के खिलाफ कार्यवाही कर गिरफ्तार किया 


शहर में सट्टा खिलवाने वाले युवक पर की गई कार्यवाही 


थाना कोतवाली जगदलपुर की सट्टे पर की गई कार्यवाही 


सटोरिया मनीष झारी पर गई कार्यवाही 


मौके पर सट्टा पट्टी पर्ची व 3030/- रूपये बरामद की गई 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर )ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हिकमीपारा भवानी चाट गुली में एक व्यक्ति से रूपये पैसे लेकर सट्टा पट्टी लिखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने कि सूचना आज दिनांक 31/12/2020 को थाना कोतवाली पुलिस प्राप्त हुई थी। 




जास पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग हमराह स्टाॅफ प्रधान आरक्षक क्रमांक 1281 चोवादास गेंदले, आरक्षक क्रमांक भूपेन्द्र नेताम, आरक्षक क्रमांक तरूण पटेल के टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहाँ पर एक व्यक्ति जो रूपये पैसे का सट्टा पट्टी लिखकर रकम प्राप्त करना स्वीकार किया। 


जिससे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम मनीष झारी पिता स्व0 कृष्ण झारी उम्र 45 वर्ष निवासी हिकमीपारा जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त सटोरिया के कब्जे से नगदी रकम 3030/- रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 4 - क  जुआ एक्ट के तहत्कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। 


Post a Comment

0 Comments