मृतक राहुल डे के आत्महत्या में शामिल आरोपियाॅ को पकड़ने में बोधघाट पुलिस द्वारा सफलता हासिल किया गया

 

मृतक राहुल डे के आत्महत्या में शामिल आरोपियाॅ को पकड़ने में बोधघाट पुलिस द्वारा सफलता हासिल किया गया 


ऑन लाईन चेटिंग कर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक प्रक्रियाओं के नाम पर किया जाता था ठगी 


फोरएवर फ्रेन्डशीप नामक ऑन लाईन साईट के माध्यम से किया गया था ठगी 


माह मार्च से जुलाई 2020 के मध्य मृतक से कुल- 8,60,600/- रूपये की हुई थी ठगी 


महिला आरोपियाॅ को पश्चिम बंगाल कलकत्ता से पकड़कर लाया गया 


आरोपियाॅ से 2 नग मोबाईल, 4000/- रूपये बरामद 


घटना में प्रयुक्त मोबाईल भी आरोपियाॅ से की गई जप्ती 


दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को राहुल डे ने अपने घर पर फांसी लगाकर किया था आत्महत्या 


नाम आरोपियाॅ -  ■ कु0 मौसमी मंडल @ माही @ मौ पिता विकास मंडल,  उम्र-22 वर्ष, निवासी मथुरापुर थाना सोनारपुर जिला  24 परगना, कलकत्ता ( पश्चिम बंगाल ) 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर में  जुलाई 2020 में राहुल डे नामक व्यक्ति के आत्महत्या एवं ऑन लाईन ठगी करने वाले आरोपियाॅ  को बोधघाट पुलिस के द्वारा कलकत्ता से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया गया हैं। ज्ञात हो कि दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को कुम्हारपारा निवासी ( राहुल डे ) के द्वारा अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया था। जिसकी मर्ग जाॅच पर पाया गया था कि माह मार्च से जुलाई 2020 के मध्य कुछ मोबाईल नंबर के धारकों द्वारा मृतक से " फोरएवर फ्रेन्डशीप " नामक ऑन लाईन साईट में  रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर अलग-अलग समय में कुछ- 8,60,600/- रूपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी किया गया था जिसके पश्चात् दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को राहुल डे के द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था। 


                            मृतक ( राहुल डे  )


मामले में धारा- 420, 306 एवं 120 (बी) भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश मरई, उप निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान के आरोपियों की पहचान अन्य राज्य से होना पाये जाने पर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पश्चिम बंगाल रवाना किया गया था। दौरान पतासाजी के आरोपियाॅ कु0 मौसमी मंडल निवासी पश्चिम बंगाल को कलकत्ता से पकड़ा गया हैं। जो मूलतः सोनारपुर, 24 परगना, कलकत्ता की निवासी हैं। 


                         
                     आरोपियाॅ ( कु0 मौसमी मंडल )


मामले में आरोपियाॅ कु0 मौसमी मंडल  से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया है एवं मामले में कुछ अन्य आरोपियों के सहयोग से ऑन लाईन डेटिंग साईट के माध्यम से ( अगली पार्टी को ) मोबाईल फोन पर काॅल कर एवं चेटिंग कर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर बैंक खाता एवं ऑन लाईन तरीके से रूपये पैसे जमा कराने की बात कहते हुए भारी भरकम राशि जमा करवाकर ठगी किया जाता था। 


जप्त सम्पत्ति  :- आरोपियाॅ के कब्जे से 0 नग मोबाईल जिसमें से 1 मोबाईल जिससे मृतक को सम्पर्क किया गया था उसे जप्त किया गया हैं,  नगद 4,000/- रूपये एवं आधार कार्ड बरामद किया गया है। 


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी :- थाना बोधघाट-- निरीक्षक राजेश मरई, उप निरीक्षक अरूण नामदेव, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, आरक्षक अर्जुन गुप्ता, रवि सरदार। 


सायबर सेल- आरक्षक मौसम गुप्ता, गौतम सिन्हा, दीपक कुमार।  

Post a Comment

0 Comments