कलेक्टर ने किया बस्तर आर्ट गैलीरी एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण

 

कलेक्टर ने किया बस्तर आर्ट गैलीरी एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर रजत बंसल ने रविवार को जगदलपुर शहर के दलपत सागर के समीप निर्माणाधीन बस्तर आर्ट गैलरी  भैरमदेव वार्ड एवं पथरागुढ़ा वार्ड में पहुँचकर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




 कलेक्टर बंसल ने बस्तर आर्ट गैलरी दलपत सागर के समीप शिल्पियों को उनके सामानों की बिक्री एवं लैब एवम प्रशिक्षण शाला के लिए जगह देने की भी  जानकारी दी। उल्लेखनीय है दलपत सागर के पुराना विधुत एवं यांत्रिकीय भवन में बस्तर आर्ट गैलरी का निर्माण किया जा रहा है। 




उसके समीप वाच टॉवर का भी निर्माण किया जा रहा है। जंहा चढ़कर पर्यटक सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय का नज़ारा देख सकते है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बंसल भोरमदेव एवम पथरागुढ़ा वार्ड में पहुँचकर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। 




इस दौरान उन्होंने एम्बुलेंस के अवलोकन के अलावा  मौके पर उपस्थित मरीजों से समय पर दवाई की सुविधा आदि के संबंध में जानकारी ली।

Post a Comment

0 Comments