कोविशिल्ड-19 की टीकाकरण की जानकारी हेतु सभी विकासखण्ड केन्द्रों में कन्ट्रोल रूम स्थापित

 

कोविशिल्ड-19 की टीकाकरण की जानकारी हेतु सभी विकासखण्ड केन्द्रों में कन्ट्रोल रूम स्थापित


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  बस्तर जिले में कोविशिल्ड का टीकाकरण कार्य 16 जनवरी से सफलतापूर्वक प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला बस्तर द्वारा कोविशिल्ड की जानकारी एवं इस कार्य को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है।




जिसके अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जगदलपुर के कन्ट्रोल रूम का नम्बर 07782-222281 तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी का मोबाईल नम्बर 9406360016 तथा टीकाकरण अधिकारी डाॅ. सी. मैत्री का मोबाईल नम्बर 7000526042 है। इसके अलावा कलेक्टोरेट जगदलपुर में स्थापित जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07782-223122 है। इसी तरह विकासखण्ड़ स्तरीय प्रभारी अधिकारियों के  दूरभाषएवं मोबाईल नम्बर को भी सार्वजनिक की गई है। जिसकेे अन्तर्गत विकासखण्ड दरभा के प्रभारी अधिकारी डाॅ. महेन्द्र प्रसाद का मोबाईल नम्बर 9340500002, विकासखण्ड बड़ेकिलेपाल की प्रभारी अधिकारी डाॅ. निहारिका नेताम का मोबाईल नम्बर 8717974585 एवं नेमन सिंह का मोबाईल नम्बर 7974516252, विकासखण्ड तोकापाल के प्रभारी अधिकारी कृष्णा महतो का मोबाईल नम्बर 9407644110 एवं मनोज नायक एमओ का मोबाईल नम्बर 8770241915 है। विकासखण्ड बस्तर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07782-262341 एवं प्रभारी अधिकारी अनिता कश्यप का मोबाईल नम्बर 7999395910 एवं संतोष देवांगन का मोबाईल नम्बर 8959877558 है। विकासखण्ड नानगुर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07782-624890 एवं प्रभारी अधिकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. के.एस. सैते का मोबाईल नम्बर 7772926786 तथा श्रीमती पीजोथम का मोबाईल नम्बर 8889138832 है। इसी तरह विकासखण्ड बकावण्ड के प्रभारी अधिकारी डाॅ. हरिश मरकाम का मोबाईल नम्बर 9907956652 एवं विजय ठाकुर का मोबाईल नम्बर 9589192924 है। विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के प्रभारी अधिकारी डाॅ. रितेश सिंह का मोबाईल नम्बर 8368130667 एवं केपी पाणीग्राही का मोबाईल नम्बर 9406070664 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बस्तर जिले के किसी भी व्यक्ति को कोवडि-19 के टीकाकरण के संबंध में जानकारी एवं किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर उपरोक्त नम्बर संपर्क की जा सकती है। उन्होंने बताया कि यह सेवाएं आम नागरिकों के लिए यह पूरे समय उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments