राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021" सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा " यातायात नियमों का पालन व लोगों में जागरूकता लाने आयोजन का - शुभारम्भ

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021" सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा " यातायात नियमों का पालन व लोगों में जागरूकता लाने आयोजन का - शुभारम्भ 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । यातायात पुलिस, जगदलपुर के द्वारा आज दिनांक 18/01/2021 से 17/02/2021 तक " राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। 




इस कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 18/01/2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ माननीय धरमपाल सैनी एवं वरिष्ठ नागरिक जयचंद जैन, अनिल लुक्कड़, संपत झा, मनीष मूलचंदानी एवं पत्रकार बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, डीएसपी पंकज ठाकुर, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी परपा बी.आर. नाग, थाना प्रभारी नगरनार निरीक्षक शिव शंकर गेंदले, परिमल दास, आर.के. आदिल व पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के उपस्थित में रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भकिया गया।




जिसके पश्चात माननीय धरमपाल सैनी के द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने अपील करते हुए यातायात जागरूकता रथ को झण्डा दिखाकर नियमों का प्रचार - प्रसार हेतु शहर में रवाना किया गया। जागरूकता रथ के द्वारा शहर क्षेत्र के सभी वार्डो में भ्रमण कर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने अपील किया गया एवं प्रचार-प्रसार किया गया। 




कोतवाली चौक में स्टाॅल लगाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र से यातायात नियमों प्रचार एवं पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों के संबंध में प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक किया गया एवं 40 लोगों को नि:शुल्क यातायात हेल्प कार्ड वितरण किया गया। 




आज दिनांक से प्रत्येक दिन एक माह तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रैली, नुक्कड़, नाटक ध्वनि विस्तारक यंत्र पाम्पलेट के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही ऑटो, बस एवं ट्रक मालक चालक का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जायेगा। 




राष्ट्रीय राजमार्ग घाटलोंहगा में बने टोल प्लाजा के पास फस्ट-टेग बनाकर वितरण किया जायेगा एवं प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्रों के हाट-बाजारों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी दिया जायेगा बीमा सलाहकार के द्वारा वाहन का क्यों जरूरी है बीमा कराना के संबंध में जानकारी दी जायेगी साथ ही दो पहिया वाहन चालक के द्वारा हेलमेट धारण एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट धारण करने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर सम्मानित किया जाकर अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने प्रेरित समझाईश दिया जायेगा। 


Post a Comment

0 Comments