सभी 57 केंद्रों में किया गया कोरोना टीकाकरण का माॅक ड्रिल

 

सभी 57 केंद्रों में किया गया कोरोना टीकाकरण का माॅक ड्रिल


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी चिन्हांकित 57 केन्द्रों में बुधवार को मॉक ड्रिल किया गया। इस अभियान के दौरान लाभार्थियों को डमी टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान का यह पूर्वाभ्यास कार्यक्रम जिले में सफलतापूर्वक किया गया।




 यह प्रक्रिया वैक्सीन देने की प्रक्रिया का पूर्वाभ्यास था। जिसमें वैक्सीन देने के प्रत्येक चरणों को निभाया गया। टीकाकरण सत्र स्थल पर कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य प्रणाली में कोविड-19 टीकाकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए निर्धारित व्यवस्था के साथ परीक्षण करना, योजनाओं के क्रियान्वयन और उसके संधारण के लिए को-विन पोर्टल के उपयोग व उसके परिचालन का आकलन करना है।




सुबह 8 बजे से हुआ माॅक ड्रिल


जिले में सुबह 8 बजे से ही मॉक ड्रिल का कार्य शुरू कर दिया गया। टीकाकरण के दौरान कक्ष में एक बार में एक ही व्यक्ति की एंट्री दी जा रही थी। माॅक ड्रिल में प्रत्येक केंद्र पर पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को चुना गया था। उन्हें एक मैसेज भेजा गया कि जिसमें उनके टीके के स्थान, वैक्सीन की कंपनी, दिन तथा एएनएम की जानकारी थी। तय समय पर पहुंचने पर तीन कमरों वाले वैक्सीनेशन सेंटर के पहले कमरे में उनके हाथ धोने की व्यवस्था थी। दूसरे में उनके पहचान पत्र का मिलान को-विन पोर्टल से किया गया। वहीं तीसरे कमरे में उन्हें टीके का पूर्वाभ्यास किया गया। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गई। माॅक ड्रिल के दौरान टीकाकरण कक्ष को चुनाव बूथ के तर्ज पर बनाया गया है। इसमें एक कक्ष लाभार्थियों के टीका लेने के लिए प्रतिक्षालय, दूसरा कक्ष टीकाकरण के लिए एवं तीसरा कक्ष टीकाकरण के पश्चात निगरानी के लिए बनाया गया है। 




कोविड प्रोटोकाॅल का किया गया पूरी तरह पालन


टीकाकरण के लिए शासन द्वारा निर्धारित नियमों के साथ ही कोविड प्रोटोकाॅल का भी माॅक ड्रिल के दौरान पूरी तरह पालन किया गया। यहां टीकाकरण के लिए आने वाले सभी लाभार्थियों को पहले साबुन से हाथ धोने के बाद ही भीतर प्रवेश दिया गया। यहां लाभार्थी के हाथों को सेनेटाईजर से सेनेटाईज करने के बाद पहचान पत्र की जांच की गई। टीकाकरण स्थल में प्रवेश के लिए मास्क लगाया जाना आवश्यक किया गया है। टीकाकरण से पहले प्रतीक्षा के लिए और टीकाकरण के बाद आंब्जर्वेशन के लिए कोविड प्रोटोकाॅल के तहत निर्धारित दूरी में बैठक की व्यवस्था करने के साथ ही टीकाकरण कक्ष में एक बार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही प्रवेश की अनुमति दी गई।




टीकाकरण केंद्रों में एनाफाईलेक्सिस किट और सेक्टर स्तर पर एईएफआई किट उपलब्ध


टीकाकरण के दौरान किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए सभी टीकाकरण केंद्रों में एनाफाईलेक्सिस किट और सेक्टर स्तर पर एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

Post a Comment

0 Comments