नवीन थाना पुलिस मालेवाही का उद्धघाटन बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. के करकमलों से शुभारम्भ हुआ

 

नवीन थाना पुलिस मालेवाही का उद्धघाटन बस्तर रेंज आईजी सुन्दरराज पी. के करकमलों से शुभारम्भ हुआ 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जिला बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित मालेवाही कैम्प में नवीन पुलिस थाना मालेवाही का उद्घघाटन हुआ। 




पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., डीआईजी बस्तर विनय कुमार सिंह, डीआईजी सीआरपीएफ 195 वीं वाहिनी बारसूर,दन्तेवाड़ा, बस्तर रेंज पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक दक्षिण बस्तर रेंज अभिषेक पल्लव, दन्तेवाड़ा जिला पंचायत सीईओ बारसूर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राकेश कुमार कुर्रे लोहण्डीगुड़ा के तत्वावधान में आज दिनांक 01.01.2021 दिन शुक्रवार को नये वर्ष के दिन जिला बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित मालेवाही कैम्प में नवीन पुलिस थाना मालेवाही का उद्घघाटन किया गया हैं।




बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने मालेवाही, पुशपाल ,हर्राकोडेर, बोदली, अमलीधार, से आये सैकड़ों ग्रामीणों से रूबरू हुए। 




अपने उद्धबोधन में बताये कि आज से मालेवाही में नवीन पुलिस का शुभारम्भ हुआ हैं। जिसमें मालेवाही, पुशपाल, बोदली, हर्राकोडेर, पिच्चीकोड़ेर, अमलीधार, कोडेनार टेटम, सालेपाल, कहचेनार, पावेल, एरपुण्ड कुल 12 गाँवों को सुविधा होगी। 




थाना मारडूम जाने की जरूरत नहीं हैं पुलिस थाना मालेवाही में खुलने से विकास कार्यों में गति आयेगी। लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस व सीआरपीएफ कैम्प मिल कर करेंगे। 




नवीन थाना खुलने से अन्य विभाग के अधिकारियों का आवागमन होने से शासकीय योजनाओं को गति मिलेगी। नवीन थाना खुलने से पुलिस व जनता  के सहयोग से नक्सल उन्मुलन में भी गति आयेगी।

 



कार्यक्रम के साथ में सिविक एक्शन का कार्यक्रम रखा गया था। आईजी सुन्दरराज पी. एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थिति में सैकड़ों बच्चों को पेन, कापी, टी-शर्ट महिलाओं को साड़ी बुर्जुगों को कम्बल लुंगी, गमछा, छाता व चप्पल वितरित किया गया।




लगभग 500 ग्रामीणों के लिये भोजन की व्यवस्था की गई थी सभी को भोजन करया गया नवीन थाना खुलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं। नवीन थाना मालेवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार नाग की नियुक्ति की गई हैं। 

Post a Comment

0 Comments