" दू पईडिल सुपोषण बर " पंचायत स्तर पर सुपोषण अभियान - प्रणव दीवान

 

" दू पईडिल सुपोषण बर " पंचायत स्तर पर सुपोषण अभियान - प्रणव दीवान 


जिन ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे उन्हें जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जावेगा 


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर-तोकापाल ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर जिले को कुपोषण से सुपोषण की ओर अग्रसर करने हेतु सतत् प्रयास होते रहे हैं। कुपोषण से ग्रस्त शिशुओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास सामान्य शिशुओं की तुलना में कम होता है। 




जिले में 10 से 17 जनवरी 2021 तक " दू पाईडिल सुपोषण बर " अभियान चलाया जाना निश्चित किया गया हैं। सुपोषण अभियान के तहत सुपोषण सप्ताह का आयोजन किया जाना है, जिसमें ग्राम पंचायत में निवासरत कुपोषित बच्चों के माता/पिता व अभिभावकों से सुपोषण के उचित तौर तरीके व खान/पान साथ ही जीविका में परिवर्तन/बदलाव हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/मितानिन/युवोदय टीम के स्वयं सेवक व गाँव के सम्माननीय सरपंच/पंच तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर एक टीम बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, संगोष्ठी, लोकल नाटक तथा परिचर्चा कर गाँव के निवासियों में जागरूकता अभियान का संचालन करने में सहयोग करें। 




सुपोषण सप्ताह के अंतिम दिवस दिनांक 17/01/2021 को चित्रकूट जलप्रपात से मिचनार ग्राम पंचायत ( लोहंडीगुड़ा ब्लाॅक ) में सायकल रैली हेतु गाँव के इच्छुक युवक/युवती तथा अन्य सम्माननीय नागरिकों को साथ लेकर कार्यक्रम के समापन में भाग लेवें। 


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तोकापाल के प्रणव दीवान ने जानकारी दी कि कुपोषण शिशुओं की मृत्यु तक हो जाती हैं। कुपोषण से मुक्ति हेतु कार्य को जन आंदोलन का स्वरूप देने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की मंशा रही हैं। ग्राम पंचायत स्तर से सर्वांगीण विकास हेतु स्थापित संस्था की महत्वपूर्ण कर्मचारी हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तोकापाल सीईओ प्रणव दीवान, कुमारी वितीना राजू ब्लाॅक कार्डिनेटर युवोदय,नोडल अधिकारी माधवराम ठाकुर, योगेश साहू, राजेश ठाकुर, राजकुमार मौर्य, चंदन महत्तो, अमन गुप्ता, सतीष वर्मा,  श्रीमती श्रीदेव, रविन्द्र गोयल, रामनाथ मौर्य, सत्ता बघेल, सुश्री विन्नीनाथ संकाय, जयराम मौर्य, सुश्री रश्मि मोरला, प्रभु नाथ बघेल, उदय यादव, सुश्री कुन्ती देवांगन, अमित देवांगन, भरत साहू, सुरेन्द्र निषाद, बृजलाल कश्यप, संतोष पाण्डे, सुबस राम कश्यप, नकुल राम कुरानी,कमलेश खापर्डे, लक्ष्मीनाथ सेठिया, बलराम महत्तो, आर.पी. पाण्डे, यादेन्द्र भारती, शीतल ठाकुर, सुश्री रेणुका दुर्गम, कुलदीप कश्यप, कांतिलाल चिराम,अमलु राम कश्यप, दुलेश्वरी सोम, मानिक कश्यप आदि नोडल अधिकारियों कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। 


Post a Comment

0 Comments