बर्ड फ्लू से बचाव हेतु चिकन मार्केट पर हुई कार्यवाही, ओडिसा से लाए मुर्गियों को वापस भिजवाया

 

बर्ड फ्लू से बचाव हेतु चिकन मार्केट पर हुई कार्यवाही, ओडिसा से लाए मुर्गियों को वापस भिजवाया


छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) अमन सिंह भदौरिया । सुकमा जिले के दोरनापाल में पशुधन विभाग ने बाहर से मुर्गियां लाने वाले चिकन दुकानों पर कार्यवाही की कल देर रात सीमा इलाको में कड़ी निगरानी के बीच मना करने के बावजूद ओडिसा से  मुर्गियों से भरी गाड़ी दोरनापाल पहुंची जिसकी जानकारी मिलते ही पशुधन विभाग के उपसंचालक डॉक्टर जहीरुद्दीन ने मौके पर पहुंच सभी मुर्गियों को वापस ओडिसा भिजवाया साथ ही सभी चिकन मार्केट को बंद करवाया।




आपको बता दें कि सुकमा जिले में कलेक्टर विनीत नन्दनवार के निर्देश पर बर्ड फ्लू से निपटने कड़ी एहतियात बरती जा रही है जिसको देखते हुए सीमाओ पर निगरानी भी बढाई गई है इसके अलावा चिकन मार्केट को भी बंद करवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments