अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया

 

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । थाना कोतवाली जगदलपुर पुलिस को मिली सूचना पर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर परिवहन करने वाले आरोपी के खिलाफ की गई कार्यवाही। 




पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू में सहायक उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग हमराह स्टाॅफ आरक्षक क्रमांक 411 प्रदीप मरकाम, आरक्षक क्रमांक 831 रवीन्द्र कुमार ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 1067 बबलु ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 992 बलीराम भारती, आरक्षक क्रमांक 1056 रैमल मौर्य, आरक्षक क्रमांक 624  देवेन्द्र सिन्हा, आरक्षक क्रमांक 1093 रवि सरदार व एमटीसी  क्रमांक 133  इंद्रजीत पोर्ते के टीम द्वारा दिनांक 14/01/2021 को जारिये मोबाईल के मुखबीर सूचना कि  कोटपाड ओड़िसा  की ओर से एक व्यक्ति वाहन टाटा क्रमांक CG 17KM 3276 के केबिन में सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में गांजा छिपाकर रखा हैं। 


जो जगदलपुर होते हुये रायपुर जाने वाला है सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाॅफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान नायक ट्रांसपोर्ट के सामने हाटकचोरा जगदलपुर पहुंचा, जहाँ उक्त बताये हुलिये के वाहन टाटा क्रमांक CG 17 KM 3276 आते दिखा, जिसे रोककर चालक सवार मिला। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति महारा निवासी काली मंदिर के पास  जगदलपुर का होना बताया। जिसमें मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात्  छिपाकर दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे कुल 38.100 किलोग्राम कीमती 1,95,000/- रूपये एवं वाहन टाटा क्रमांक CG 17 KM 3276 एवं नगदी रकम 230/- रूपये को आरोपी करन कश्यप से जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य 20 ( ख ) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 18/2020 धारा 20 ( ख ) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 


नाम आरोपी :- करन कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 26 साल जाति महारा निवासी काली मंदिर के पास हाटकचोरा जगदलपुर ( छ.ग. ) 


बरामद :- गांजा 38.100 किलोग्राम, कीमती 1,95,000/- रूपये।


जप्त :- वाहन टाटा क्रमांक CG 17 KM 3276 एवं नगदी रकम 230/- रूपये।


Post a Comment

0 Comments