गुम बालक-बालिक को दो दिन के अंदर पता तलाश कर कोतवाली पुलिस उनके परिजनों को सुपुर्द किया

 

गुम बालक-बालिक को दो दिन के अंदर पता तलाश कर कोतवाली पुलिस उनके परिजनों को सुपुर्द किया 


परिजनों ने किया कोतवाली पुलिस का पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी राजेन्द्र कुमार वाधवानी निवासी लालबहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी बालिक पुत्री जो दिनांक 17/01/2021 के 05:00 बजे करीब घर लालबाग दुर्गा मंदिर के पास जगदलपुर से बिना बताये कहीं चले गई है,कि गुम इंसान क्रमांक-03/2021 दर्ज कर जांच में लिया गया। 




पुलिस थाना बोधघाट में प्रार्थी बाल मुकुंद अग्रवाल निवासी वृंदावन कालोनी जगदलपुर ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनके बालक पुत्र कान्हा उर्फ समर्थ अग्रवाल जो दिनांक 17/01/2021 के 05:00 बजे शाम वृंदावन कालोनी स्थित अपने आवास में सुसाईट नोट छोड़कर बिना बताये कहीं चले गये हैं, कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक-6/2021 दर्ज कर जांच में लिया गया। 




पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में विवेचक सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम बाजपेयी, आरक्षक क्रमांक 871 लंबोदर मौर्य, महिला आरक्षक क्रमांक 1019 आभा रंजिता लकड़ा व सायबर सेल के टीम द्वारा लगातार गुमशुदा बालक एवं बालिक की पता तलाश की जा रही थी, पता तलाश के दौरान दिनांक 19/01/2021 को विशाखापट्नम टी0एस0आर0 काम्प्लैक्स में होना पता चलने पर उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर गुम बालक-बालिक को पता तलाश कर, दस्तयाव किया गया। विधिवत् बालक-बालिका का कथन लिया गया। पूछताछ के दौरान बालक-बालिका वयस्क होना व उसके साथ किसी प्रकार से अपराध का घटित होना नहीं पाया गया। जिस पर बालक-बालिका को विधिवत् वारिसानों को सुरक्षित सौंपा गया। 


वहीं परिजनों द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक व पुलिस टीम का पुष्प गुच्छों से सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

0 Comments