मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम

 मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रम 


की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक


कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।   प्रदेश के मुख्यमंत्री के जिले में संभावित दौरे को देखते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर धर्मेश साहू ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों मे लोकार्पण, भूमि पूजन, सामग्री वितरण, शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले स्टॉल लगाने सहित बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां करने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। 




इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम नाग सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।कलेक्टर धर्मेश साहू ने हाईस्कूल मैदान सहित जिले में अन्य स्थानों पर  होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए स्थल मुआयना भी किया। उन्होनें इस दौरान अधिकारियों को इन स्थानों पर की जाने वाली जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समयपूर्व कर ली जाएं। 

Post a Comment

0 Comments