"गणतंत्र दिवस" जिले में लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम

 "गणतंत्र दिवस" जिले में लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने किया ध्वजारोहण सांस्कृतिक कार्यक्रम


शहीदों के परिजनों से की मुलाकात


उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित 


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  नारायणपुर जिला मुख्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया। आज के कार्यक्रम में 3 प्लाटून शामिल हुए, जिसमें शस्त्र सहित जिला पुलिस बल और नगर सेना (महिला) शामिल हैं। वहीं शस्त्र रहित प्लाटून में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया। इन सभी का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी और परेड टू आईसी उपनिरीक्षक योगेन्द्र वर्मा ने किया।




गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि मंत्री  गुरू रूद्रकुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल के अलावा कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर सर्वश्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, धनराज मरकाम, सुश्री निधि साहू सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश वाचन पश्चात शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे आत्मीय बातचीत की और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई। इसके अलावा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ भी फोटो खिंचवाई। 




उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित




मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इनमें चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार शानू साहू, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीष उसेण्डी, डॉ कुंवर उसेण्डी और डॉ इति तिवारी शामिल है। इसी प्रकार लैब टेक्नीशियन मोहित सिन्हा, गुलशन घेनेश्वर को पुरस्कृत किया गया, वहीं निज सहायक दीपक हिरवानी, राजस्व निरीक्षक भागीरथी ध्रुव, पटवारी राजाजराम गावडे, सहायक प्रोग्रामर बिपिन मिश्रा, सफाई कर्मी श्रीमती लखमी दुग्गा और श्रीमती जुगरी बाई शामिल है। इसी प्रकार अधीक्षिका श्रीमती अनुपमा यादव, अधीक्षक बंशीलाल दर्रो, सीएसी बेनूर अनुराग नाग, सीएसी नारायणपुर मोहित बघेल, आरक्षक कमलेश नेताम, महिला आरक्षक श्रीमती नंदनी कश्यप, स्टेनो टायपिस्ट राधेश्याम बाकड़ा, वनरक्षक श्यामलाल मंडावी, सहायक कार्यक्रतम समन्वयक जिला नोडल पढ़ई तुंहर दुआर उमेश रावत, आरएमओ हेमन्त पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा मांझी और मीना बघेल, उप अभियंता सौर सुजला योजना रामकिंकर सिंह, सहायक प्राध्यापक डॉ अनिल दिव्या, सस्य वैज्ञानिक मनीष कुमार वर्मा, कृषि मौसम वैज्ञानिक उत्तम कुमार दीवान, आपरेटर दिनेश कुमार बंजारा को सम्मानित किया गया।




 इसी प्रकार उप निरीक्षक प्रहलाद साहू, गणेश राम यादव, द्वारिका मंडावी, प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकुर, आरक्षक गोकुल पुजारी, दिलीप निर्मलकर, पुरूषोत्तम मंडावी, सहायक आरक्षक महतुराम नाग, आरक्षक श्री प्रेमदास कमलाम, और आरक्षक सरिता पुनेम सम्मानित हुई। जिला चिकित्सालय नारायणपुर द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में शीर्ष प्रदर्शन करने के फलस्वरूप डॉ एमके सूर्यवंशी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान परेड कमांडल प्रदीप जोशी और परेड टू आईसी श्री योगेन्द्र वर्मा को शील्ड प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments