संजय मार्केट में खुलेआम हो रही प्रतिबंधित नवजात तोते की खरीदी विक्री - जगदलपुर

 

संजय मार्केट में खुलेआम हो रही प्रतिबंधित नवजात तोते की खरीदी विक्री - जगदलपुर 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर शहर के संजय बाजार में खुलेआम तोते की विक्री किया जा रहा हैं शहर के आस-पास के साप्ताहिक बाजारों से कम कीमत पर तोतों की खरीद कर दलाल शहर में फारेस्ट विभाग के नजदीक संजय मार्केट में खुलेआम तोता बेच रहे हैं। 




कोचियों को जरा भी डर नहीं हैं जबकि संजय बाजार से महज़ 200 से 300 मीटर की दूरी पर फारेस्ट विभाग का ऑफिस हैं। इसके  बावजूद भी तोतों दलालों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें डर तक नहीं हैं। एक तोते को 600 से 700 रूपये में बेच रहे हैं। नवजात तोते जिनके पंख भी नहीं निकले होते हैं इन्हें घोंसले से निकाल कर अवैध बेचा जा रहा हैं। 




सप्ताह में एक दिन लगने वाले बाजार बारसूर, मारडूम, लोहण्डीगुड़ा, नानगुर,कोलेंग, दरभा,तोकापाल जैसे क्षेत्रों से खरीदी कर जगदलपुर के संजय बाजार में खुलेआम तोता बेचते हैं। जिसमे जंगल से तोता मिलने का सीजन माह दिसम्बर से अप्रैल तक होता है, जिसमें तोता की अवैध खरीदी विक्री खुलेआम होते रहती हैं। जबकि वन विभाग द्वारा पशु-पक्षियों का पकड़ना प्रतिबंधित हैं। 

Post a Comment

0 Comments