राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पर हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा से निकाला गया

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस पर हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा से निकाला गया 


 यातायात एसडीओपी पंकज ठाकुर, कौशलेश देवांगन, राजकुमार आदिल, मनीष मूलचंदानी ने गोल बाजार चौक पर रैली को गुलाब का फूल भेटकर स्वागत किया 


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का तृतीय दिवस सम्मान के मौके पर आज दिनांक 20/01/2021 को हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा जगदलपुर से प्रारम्भ कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस यातायात शाखा में समाप्त हुआ। 




जिसके तहत् पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाॅफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 




आम नागरिकों में जागरूकता लाने हेतु शहर के समाज सेवी महिलाएं के साथ करीब 150 की संख्याओं में हेलमेट जागरूकता रैली यातायात शाखा से निकाल कर कोतवाली चौक,  शहीद पार्क, चाँदनी चौक, संजय बाजार चौक, मिताली चौक, दन्तेश्वरी मंदिर, गोल बाजार चौक पर उपपुलिस अधीक्षक यातायात पंकज ठाकुर, यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार आदिल व मनीष मूलचंदानी के द्वारा गुलाब का फूल भेटकर रैली का स्वागत किया गया। 




इसके पश्चात् आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ रवाना किया जो शहर के सभी वार्डो में जाकर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के आमागुड़ा चौक, एनएमडीसी चौक, कुम्हारपारा चौक में आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। 




जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया। कोतवाली चौक में लगे स्टाॅल में आम जनता को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया। 


कल दिनांक 21/01/2021 को प्रातः 10:00 बजे ऑटो, बस, ट्रक व अन्य वाहन चालक/परिचालक का नेत्र एवं बीपी, शुगर परीक्षण जिला अस्पताल के डाक्टरों की संयुक्त टीम द्वारा आमागुड़ा चौक में किया जायेगा। 


इसके अतिरिक्त कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्राओं के लिए यातायात पुलिस द्वारा निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। निबंध का विषयवस्तु हैं- सड़क सुरक्षा संबंधी ( अधिकतम 500 शब्दों में  ) एवं पेंटिंग का विषयवस्तु हैं- यातायात, पर्यावरण, बेटी बचाओं, जल ही जीवन है। 


प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्राएँ अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, स्कूल का नाम कक्षा सहित दिनांक 28/01/2021 के शाम 05:00 बजे तक यातायात शाखा जगदलपुर में जमा करा सकते हैं। 

Post a Comment

0 Comments