जंगली जनवरों के नकली बीर नख व नाखून बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

 

जंगली जनवरों के नकली बीर नख व नाखून बनाकर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना कोतवाली में यासिर आलम पिता जहीर आलम निवासी आकांक्षा होटल के पास, मोती तालाब पारा जगदलपुर ने उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 14/01/2021 को दिलिप बनिक ने जंगली जनवर का बीर नख व नाखून को बिमारी से निजात मिलता है कहकर प्रार्थी को नकली सामान 10,000/- रूपये में बेच कर धोखाधड़ी किया हैं कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 29/2021 धारा 420 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। 




पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1281 चोवादास गेंदले, आरक्षक क्रमांक 1094 रवि सरदार, आरक्षक क्रमांक 1067 बबलु ठाकुर व दीपक कुमार सायबर सेल के टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल आरोपी का पता तलाश कर, आज दिनांक 21/01/2021 को आरोपी (1) दिलिप बनिक पिता स्व० विमल बनिक उम्र 42 साल निवासी महारानी वार्ड एफ0सी0आई0 गोदाम के पीछे जगदलपुर से पुछताछ करने पर उक्त सामानों को ओप्पू बर्मन पिता सुधन बर्मन उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड शहीद पार्क के सामने जगदलपुर से प्राप्त कर प्रार्थी को बेचना व अपराध करना स्वीकार किया जिसके कब्जे से 2 नग बीर नख, 1 नग टुटा हुआ बीर नख, 1 नग नाखून, 1 नग दांत, 1 नग हड्डी का टुकड़ा एवं नगदी रकम 3,000/- रूपये को जप्त कर विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 


Post a Comment

0 Comments