कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत चेतना नाट्य मण्डली अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष किया-आत्मसमर्पण
सहदेव पिता भीमा निवासी ग्राम चिकपाल जंगलपारा पद- कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत चेतना नाट्य मण्डली अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ (बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । नक्सलियों विचार धाराओं से हटकर किये जा रहे जघन्य अपराधों, विकास विरोधी नीति खोखली विचार धाराओं काफी वर्षों तक त्रस्त था।
माओवादी सहदेव पिता भीमा को वर्ष 2012 से पूर्व कटेकल्याण एरिया कमेटी सचिव सुखराम एवं चेतना नाट्य मण्डली प्रभारी दसमी कुहरामी द्वारा सीएनएम में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। कुछ दिनों बाद इसे रेंज कमेटी सीएनएम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सीएनएम कार्य के अतिरिक्त कटेकल्याण एरिया कमेटी के साथ संलिप्त होकर हत्या, लूट, आईईडी विस्फोट, मारपीट, आगजनी, जघन्य अपराध घटित करने में शामिल रहकर अब तक सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था।
आज दिनांक 23/01/2021 को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) के समक्ष माओवादी सहदेव पिता भीमा आत्मसमर्पण किया।
बस्तर जिले में संचालित किये जा रहे कम्युनिटी पुलिसिंग " आमचो बस्तर, आमचो पुलिस " कार्यक्रमों के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत् आत्मसमर्पित को मिलने वाले लाभों के संबंध में क्षेत्र में किये जा रहे प्रचार - प्रसार एवं माओवादियों के बहकावे में आकर भटके युवक, युवतियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने हेतु की जा रही अपील से प्रभावित होकर स्वेच्छापूर्वक आत्मसमर्पण किया गया हैं।
" आत्मसमर्पण के पश्चात् छत्तीसगढ़ शासन पुनर्वास नीति के तहत दी जाने वाली 10,000/- रूपये प्रोत्साहन राशि शासन द्वारा दिया गया साथ ही केडर के अनुसार घोषित 1,00,000/- रूपये ईनाम राशि एवं दिये जाने वाले अन्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जावेगा। "
माओवादी के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की जानकारी-
चौकी पखनार ( थाना दरभा ) में पंजीबद्ध अपराध-(1) दिनांक-17/04/2015 को ग्राम मुंदेनार निवासी हिड़मोराम मरकाम को मारपीट कर उसके घर एवं मोटर सायकल को तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाया गया इस घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(2) दिनांक-06/12/2016 के रात्रि ग्राम मुंदेनार निवासी मासो मड़कामी के अपहरण की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(3) दिनांक-26,27/02/2017 के दरम्यानी रात्रि तोयनार-कापानार के बीच पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(4) दिनांक-13/09/2017 को ग्राम कलेपाल पटेलपारा निवासी आम नागरिक जोगा कवासी की हत्या की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
थाना कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा में पंजीबद्ध अपराध-
(1) दिनांक 22/08/2015 को ग्राम चुकपाल जंगलपारा में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(2) दिनांक 07/11/2016 को ग्राम गुड़से मीसीपारा के पास पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(3) दिनांक 06/07/2016 को ग्राम बड़ेगादम और मुनगा के बीच पहाड़ी में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(4) दिनांक 26/02/2017 को ग्राम परचेली-चिकपाल के बीच पीकअप वाहन को जलाने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(5) दिनांक 17/04/2017 को ग्राम अरजेलपारा-गुड़से बीच जंगल, पहाड़ी में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(6) दिनांक 02/10/2017 को मुनगा के पास जंगल, पहाड़ी में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(7) दिनांक 28/07/2019 को ग्राम मारजुम-परचेली के बीच जंगल, पहाड़ी में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(8) दिनांक 18/06/2020 को ग्राम मुनगा पारा निवासी को मारपीट कर मुर्गी, बकरा,धान,मोबाईल लुट की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(9) दिनांक 04/07/2020 को ग्राम बोरपदर,परचेली के पास पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने हेतु किये गये आईईडी ब्लास्ट की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
(10) दिनांक 19/08/2020 को ग्राम पदामीपारा चिकपाल निवासी पिसो को मारपीट कर नगदी रूपये एवं घड़ी लुटने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल था।
0 Comments