शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

 

शहर में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 


मध्यप्रदेश की अवेध शराब तस्करी करने पर थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही 


कुल 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 270 लीटर एवं सफेद रंग का मोपेड ACCESS 125 CC वाहन व दो नग मोबाईल बरामद 


मध्यप्रदेश की गोवा विस्की अंग्रेजी शराब बरामद 


जप्त शराब की कुल कीमत 1,80,000/- रूपये 


आरोपी पेलसिंग बघेल, मोहनराम कश्यप निवासी टिकरा धनोरा पुजारी पर की गई कार्यवाही 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  थाना कोतवाली पुलिस को शहर में अवैध शराब तस्करी की सूचना दिनांक 22/01/2021 को रात्रि में  प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर समुंद चौक पर नाकाबंदी किया गया। 




एक सफेद रंग का की नंबर मोपेड ACCESS 125 CC वाहन में दो व्यक्ति आते मिले जिन्हें रोककर चेक, करने पर एक बोरी में भरा 100 नग व एक कार्टून में 50 नग पौवा गोवा विस्की अंग्रेजी शराब पाया गया, गाडी में सवार पेलसिंग बघेल पिता देवनाथ बघेल निवासी टिकरा धनोरा पटेलपारा एवं मोहन राम कश्यप पिता मुन्नाराम कश्यप निवासी टिकरा धनोरा पुजारी पारा से पुछताछ पर बताये कि टूनटून गुप्ता के द्वारा मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब मंगवाकर, बिक्री करना स्वीकार किये तथा आरोपी पेलसिंग के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर ग्राम टिकरा धनोरा थाना बंडाजी के घर से 27 पेटी शराब प्रत्येक पेटी में 50 नग पौवा अंग्रेजी गोवा विस्की शराब का भर्ती कुल 1350 नग पौवा जिसमें मध्यप्रदेश धार जिला का स्टीकर लगा सीलबंद को छिपाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला मात्रा 270 लीटर गोवा विस्की, कीमती शराब 1,80,000/- रूपये एवं बिना नंबर सफेद रंग का मोपेड ACCESS 125 CC व 2 दो मोबाईल को जप्ती किया गया तथा आरोपीगण पेलसिंग बघेल व मोहनराम कश्यप की गिरफ्तारी के पश्चात थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 




थाना कोतवाली की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि सरदार, प्रकाश नायक, रविन्द्र कुमार, ठाकुर, सोनू बढंई की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। 


आरोपी- (1) पेलसिंग बघेल पिता देवनाथ बघेल उम्र 31 साल निवासी टिकरा धनोरा पटेलपारा थाना बंडाजी।


(2) मोहनराम कश्यप पिता मुन्नाराम कश्यप उम्र 25 साल निवासी टिकरा धनोरा पुजारी पारा बंडाजी। 


बरामद- कुल 30 पेटी, खुला बोरी में 100 नग पौवा गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मात्रा 270 लीटर, कीमती 1,80,000/- रूपये, बिना नंबर सफेद रंग का मोपेड ACCESS 125 CC, 2 नग मोबाईल व अन्य सामाग्री की जप्ती की गई। 

Post a Comment

0 Comments