बिनाका माॅल में हुये चोरी को कोतवाली पुलिस द्वारा सुलझाने में हासिल की सफलता
24, 25 जनवरी की रात बिनाका माॅल में 2,98,811/- रूपये की हुई थी चोरी
बिनाका माॅल की सुरक्षा हेतु जय बालाजी सिक्युरिटी सर्विस को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी
मुख्य आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी के सुरक्षा संबंधी व्हाट्साअप ग्रुप में जुड़ा था जिसके माध्यम से गतिविधियों की जानकारी आरोपी को मिलती थी
आरोपी से 2,71,900/- रूपये बरामद
नाम आरोपी- (1) नंदकिशोर बघेल पिता प्रभुदास बघेल उम्र 25 साल निवासी छिंदबहार, (2) राजेश कश्यप पिता धुलगो कश्यप उम्र 27 साल निवासी छिंदबहार, (3) प्रभुनाथ कश्यप पिता सुकरू उम्र 26 साल निवासी छिंदबहार सभी थाना परपा जिला बस्तर
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । 24 एवं 25 जनवरी के दरम्यानी रात बिनाका माॅल में हुये चोरी को सुलझाने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली हैं। बिनाका माॅल स्थति रिलांयस ट्रेड्स नामक संगठन के कैश काउंटर से 2,98,811/- रूपये चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर चोरी का अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में अपराध का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
इस दौरान विवेचना के मामले के संदेही नंदकिशोर बघेल, राजेश कश्यप, एवं प्रभुनाथ कश्यप से संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर तीनों के द्वारा दिनांक 24, 25 में दरम्यानी रात उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
मामले को सुलझाने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000/- रूपये नगद ईनाम भी दिया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी-उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सहायक उप निरीक्षक नीलाम्बर नाग, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले एवं आरक्षक भूपेन्द्र नेताम, लंबोदर मौर्य।
0 Comments