यातायात पुलिस के द्वारा दस वाहन चालकों पर की गई चालनी कार्यवाही

 

यातायात पुलिस के द्वारा दस वाहन चालकों पर की गई चालनी कार्यवाही 


छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर शहर अंतर्गत बिना सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस एवं बिना कागजात के वाहन चालन करने वाले कुल 10 वाहन चालकों पर 2300/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में पंकज ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात व कौशलेश देवांगन प्रभारी यातायात एवं स्टाॅफ द्वारा दिनांक 13/01/2021 को जगदलपुर शहर खतरनाक ढंग से अपने वाहन चलाने वाले चालकों पर यातायात पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई।




रात्रि में सूचना मिला कि एक व्यक्ति बुलेट मोटर सायकल वाहन से शहर में साइलेंसर से फटाखा फोड़ते घुम रहे हैं। जिसकी सूचना तस्दीक के दौरान उषा पान भण्डार के पास उक्त बुलेट चालक को पकड़ा गया। बुलेट वाहन चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार से खतरनाक ढंग से अपने बुलेट क्रमांक CG - 17 - KK - 6413 पर साइलेंसर से फटाखा फोड़ते शहर में उत्पात मचा रहा था। जिसके विरुद्ध मोटर अधिनियम की धारा 185, 3/181, 184, 112/183(1), 190(2) के तहत् कार्यवाही किया गया। 




जिसे माननीय न्यायालय जगदलपुर में पेश किया जावेगा। साथ ही भविष्य में इस प्रकार के वाहन चलाने वालों पर भी निरंतर कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया जावेगा। शहर के सभी सम्माननीय नागरिकों से अपील हैं कि जो भी शहर में वाहन से उत्पात मचा रहे हैं उसका वाहन नंबर यातायात थाना में दर्ज करावें जिससे उत्पाती लोगों पर शिकंजा कसा जा सकें। 


Post a Comment

0 Comments