७२ वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ७४ बटालियन में कमांडेण्ट ने ध्वाजारोहण किया-देवेन्द्र नाथ यादव

 

७२ वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ७४ बटालियन में कमांडेण्ट ने ध्वाजारोहण किया-देवेन्द्र नाथ यादव 


छत्तीसगढ़ ( सुकमा-दोरनापाल ) ओम प्रकाश सिंह । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ७४ बटालियन में ७२ वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कमांडेण्ट देवेन्द्र नाथ यादव  द्वारा क्वार्टर गार्ड पर ०८:०० बजे ध्वजारोहण किया गया।





७२ वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कमांडेण्ट देवेन्द्र नाथ यादव ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी, नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया गया। इसके बाद इस वर्ष अधिकारियों एवं कार्मिकों जिन्हें " PRESIDENT POLICE MEDAL FOR DISTINGUISHED SERVICE AND POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE " से नवाजा गया उनके नाम पढकर सुनाए।




७४ बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पूर्व कमांडेण्ट फिरोज कुजूर को भी भारत सरकार द्वारा " POLICE MEDAL FOR MERITORIOUS SERVICE " से नवाजा गया, जोकि इस बटालियन के लिए गौरव की बात हैं। 




इसके अतिरिक्त बटालियन की विभिन्न कम्पनियों द्वारा गोदेलगुडा, पोलमपल्ली, कांकेरलंका तथा पुशवाडा आदि गाँवों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा स्कूली बच्चों ग्रामीणों के बीच मिठाई वितरण किया गया। 




पुशवाडा कैम्प में ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया तथा ग्रामीणों के साथ क्रिकेट का एक मैत्री मैच भी खेला गया। इन सभी समारोहों में ग्रामीणों की सहभागिता उत्साहपूर्ण एवं उत्साहवर्धक रहा। 



Post a Comment

0 Comments