गादीरास में श्री राम जी की शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग ,किया गया नगर भ्रमण
अयोध्या राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि में बढ़कर आगे आने की अपील
छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) गौरव सिंह राठौड़ । सुकमा जिले के गादीरास में अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के संकलन से पहले संकलन हेतु बनाए गए समिति की अगुवाई में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा की शुरूआत राम मंदिर से हुई जिसके बाद नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों ने इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नगर भ्रमण के साथ शोभायात्रा में आतिशबाजी भी की गई इस शोभायात्रा के साथ लोगों के बीच जा -जाकर राम मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु आगे आने की अपील की गई राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि के लिए सुकमा जिले में समिति का गठन किया गया है।
जिसमें जिला व मंडल वार सभी को जिम्मेदारी दी गई है कड़ी में गादीरास में मंडल समिति की अगुवाई में कार्यक्रम हुआ जिसमें समिति के पदाधिकारी व मार्गदर्शक ,जिला, खंड व मंडल स्तर के पदाधिकारी समेत राम मंदिर हेतु सहयोग राशि संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी लोग शामिल रहे इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
ज्ञात हो कि राम मंदिर निर्माण हेतु राशि का संकलन पूरे देश भर में हो रहा है और इस ऐतिहासिक मंदिर को भव्य बनाने देश के कोने-कोने से इकाइयां राशि का संकलन कर राम मंदिर ट्रस्ट में एक ही दिन में पैसा जमा करने का निर्णय लिया है जिसके लिए समिति का गठन टोली स्तर तक किया गया है 31 जनवरी के दिन एक ही दिन में सारी संकलित राशि एक साथ राम मंदिर ट्रस्ट एक खाते में डाली जाएगी इसी कार्यक्रम से पहले शोभायात्रा निकाली गई इस कार्यक्रम में युवावर्ग संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली टोली के सभी सदस्य व नगरवासी शामिल रहे ।
इस दौरान राम जन्मभूमि गादीरास मण्डल समिति के मार्गदर्शक राजेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण एक ऐतिहासिक पल है जिसके हम साक्षी बनने जा रहे हैं और ऐसे पल में हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मंदिर निर्माण में सहयोग करने का मौका मिल रहा है इसलिए ₹10 से अपनी क्षमता और श्रद्धा अनुरूप हमें सहयोग राशि के तौर पर की जानी चाहिए ताकि मंदिर का भव्य निर्माण हो सके यह हमारे ही पूर्वजों का सपना था जो शायद हमें साकार करने का मौका मिल रहा है ।
महिलाओं व बच्चो ने भी लिया भाग-
राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण हेतु सहायता राशि के संकलन से पहले गादीरास नगर में राम जन्मभूमि निर्माण हेतु राशि संकलन करने बनाई गई समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में नगरवासी व महिला व बच्चो ने इस शोभायात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही बच्चो ने राम -सीता -लक्ष्मण ,हनुमान बन शोभायात्रा की शोभा बढाई साथ ही जमकर आतिशबाजी की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुषों की अपेक्षा महिलभ्रमण के बाद सीताराम शिवालय मंदिर के प्रांगण में बैठक और आरती के बाद मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु संकल्प भी लिया गया । सहायता राशि को 4 चरण में बांटा गया है जिसमें ₹10 का रसीद बुक ₹100 का रसीद बुक हजार रुपए का रसीद बुक और 10,000 से असीमित राशि का रसीद बुक इसके अलावा जो लोग सीधे राम जन्मभूमि ट्रस्ट में सहायता राशि जमा करना चाहते हैं उनके लिए अकाउंट नंबर भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राम मंदिर निर्माण हेतु सहयोग राशि देने की प्रक्रिया बताने के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण कर शांति पाठ कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।
0 Comments