किसान आंदोलन के शहिदों को युवा कांग्रेस की श्रद्धांजलि



किसान आंदोलन के शहिदों को युवा कांग्रेस की श्रद्धांजलि


काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को नमन- जोगराज बुरड़


छत्तीसगढ़ ( दंतेवाड़ा ) ओम प्रकाश सिंह ।  केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए काला कानून जो लागू किया गया जिसके कारण आज किसान अपने हक के लिए पिछ्ले कई दिनों से दिल्ली की सड़कों पर कड़कड़ाती ठंड में लड़ाई लड़ते लड़ते 57 किसान शहीद हो गए उन सभी शहीदों को भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा देश भर में एक दिया शहीदों के नाम से जलाकर श्रद्धांजलि दी। 




प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस कोको पाढ़ी, प्रभारी संतोष कोलकुंडा, एकता ठाकुर एवं दुर्गेश राय के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विमल सलाम के नेतृत्व में कांग्रेस भवन दंतेवाड़ा में सभी शहीद किसानों को जलती मोमबत्ती से किसान लिखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला समन्वयक जोगराज बुरड़ ने काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को नमन एवं उनके परिवार को प्रणाम करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और पूरी युवा कांग्रेस की टीम किसानों के साथ खड़ी है और हर संभव लड़ाई अन्नदाताओं के हित में उनके लिए लड़ने को तैयार हैं।




 समय के साथ साथ यह आंदोलन और भी उग्र होता जाएगा जिसकी जवाबदेही केंद्र में बैठी तानाशाही सरकार होगी।मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष गणेश दुर्गा,अशोक यादव नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र धुर्व , सागर बघेल, राजीव ब्रिगेड जिलाध्यक्ष त्रिशांक ठाकुर, चंद्रकांत पाथरे ,गुलाब धुर्व, पिंटू चोवार्य, सतीष ठाकुर, यतीन्द्र साहू, विनय, पुरषोत्तम, गजु ताति, करण इक्छाम, राहुल राव, आलोक मिश्रा, शंकर अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments