लाला जगदलपुरी ई-लाईब्रेरी को आदर्श लाईब्रेरी बनाने कलेक्टर ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
बेहतर संचालन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण । कलेक्टर रजत बंसल ने जगदलपुर शहर में अभी हाल में ही लोकार्पित सर्वसुविधायुक्त लाला जगदलपुरी माॅर्डन ई-लाईब्रेरी में सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर एक आदर्श लाईबे्ररी का स्वरूप देने को कहा है। जिससे की इस लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साहित्य जगत से जुड़े लोगों के अलावा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं सहित सभी आयु तथा सभी वर्गों के लोगों अध्ययन-अध्यापन की अनुकूल सुविधाएँ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि प्रख्यात साहित्यकार लाला जगदलपुरी के नाम से स्थापित यह लाईब्रेरी उनके ख्याति के अनुरूप पूरे बस्तर संभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख लाईब्रेरी के रूप में स्थापित हो सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को इस लाईबे्ररी की सुरक्षा एवं साफ-सफाई आदि की समीक्षा करते हुए इसके पुख्ता एवं समुचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होने अधिक से अधिक लोगों को इस लाईब्रेरी का सदस्य बनाने तथा सभी लोगों का अनिवार्य रूप से पहचान पत्र बनाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर बंसल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इन सभी कार्यो को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। बंसल ने आगामी 03 फरवरी को पुस्तकालय समिति की बैठक आयोजित करने की जानकारी भी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, प्रभारी शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती प्रधान, सहायक परियोजना अधिकारी राजीव गांधी शिक्षा मिशन अशोक पांडे एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
0 Comments