राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह २०२१ जागरूकता अभियान

 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह २०२१ जागरूकता अभियान 


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का दिनांक ३१/०१/२०२१ को १४ दिवस  सम्पन्न हुआ। 




जिसके तहत् जिला बस्तर जगदलपुर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन एवं स्टाॅफ द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु यातायात स्टाॅफ एवं निर्मल विद्यालयके एन.सी.सी. कैडेट के साथ शहर के विभिन्न चौकों पर पाम्पलेट वितरण कर यातायात नियमों का पालन व प्रचार-प्रसार किया गया। 




प्रतिदिन की भांति शहर के दन्तेश्वरी मंदिर के सामने में स्टाॅल लगाकर आम  जनता को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए आज दिनांक को परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल ५० लोगों का लर्निंग लायसेंस फार्म भरा गया लर्निंग लायसेंस हेतु फार्म भरने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगा इसके अतिरिक्त आज दिनांक को कुल ४० लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया।  


Post a Comment

0 Comments