अवैध रूप से रेत खनिज का उत्खनन करते पाये जाने चार वाहनों पर कार्यवाही

 

अवैध रूप से रेत खनिज का उत्खनन करते पाये जाने चार वाहनों पर कार्यवाही


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार प्रभारी खनि अधिकारी हेमंत चेरपा के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 10 फ़रवरी को सूचना मिलने पर जिले के तहसील बस्तर के घाटलोहंगा के इन्द्रावती नदी से अवैध रूप से रेत खनिज का उत्खनन करते पाये जाने पर मौके पर नदी किनारे से एक नग जेसीबी मशीन एवं 2 ट्रैक्टर ट्राली रेत से लदा हुआ को जप्त कर पुलिस थाना बस्तर को सुरक्षार्थ सौंपी गई। 




इसी प्रकार से 14 फ़रवरी को सूचना मिलने पर तहसील  बकावंड ग्राम कोहकापाल के अर्न्तगत स्थित अवैध रूप से जेसीबी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते पाया गया। मौके पर जे.सी.बी. एक नग जप्त कर पुलिस थाना-बोधघाट को सुरक्षार्थ सौपी गई।




4 वाहन के चालकों द्वारा बगैर स्वीकृत क्षेत्र पर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर खनिज मय वाहनों को जप्त किया गया। उपरोक्त सभी प्रकरणों में छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 सहपठित खान एवं खनिज (विकास तथा विनियमन) अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments