फेसबुक के माध्यम से फ्रेन्डशीप कर सामान भेजने एवं कस्टम ड्यूटी एवं भारतीय मुद्रा की आवश्यकता के नाम पर किया जाता था ठगी

 

फेसबुक के माध्यम से फ्रेन्डशीप कर सामान भेजने एवं कस्टम ड्यूटी एवं भारतीय मुद्रा की आवश्यकता के नाम पर किया जाता था ठगी 


अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ठगी करने वाले गिरोह पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही 


आरोपियों द्वारा प्रार्थी दरबारा सिंह से कस्टम ड्यूटी के नाम पर 27,75,700/- रूपये की हुई थी ठगी 


मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी नेपाली मूल के निवासी 


दिल्ली से गिरफ्तार कर लाया गया तीनों आरोपियों को 


जप्त सम्पत्ति-नगद 1,50,000/- रूपये, 01 पासपोर्ट, 05 नग मोबाईल, 07 नग सिमकार्ड, 02 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 10 नग ए0टी0एम0 कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद 


धारा- 420, 34 भादवि0 एवं आई0टी0एक्ट0 के धारा के तहत् की गई कार्यवाही 


आरोपीगण- (1)शोमराज थापा उर्फ सूरज पिता शर्मलाल थापा, उम्र 37 वर्ष, निवासी रांगरूम, थाना भीमाद, जिला तनऊ,नेपाल।

(2) रेणुका पोण्डेल उर्फ रेणुका गूसाई पिता पूर्ण बहादुर पोण्डेल उम्र 33 वर्ष निवासी शनिस्वरै, थाना बिरतामोड़, जिला झापा, नेपाल। 

(3) राजू हितांग पिता प्रेम हितांग, उम्र 26 वर्ष निवासी रामपुर, थाना पालपा,    जिला पालपा, नेपाल। 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । फेसबुक के माध्यम से फ्रेन्डशीप कर आर्थिक ठगी करने वाले  के मामले मे नेपाली मूल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस द्वारा सफलता हासिल किया गया हैं।


माह जुलाई, अगस्त 2020 में मामले के प्रार्थी सरदार दरबारा सिंह को मामले के आरोपियों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से फ्रेन्डशीप कर गिफ्ट सामान भेजने एवं गिफ्ट के कस्टम ड्यूटी के नाम पर प्रार्थी से अलग-अलग किस्तों में कुल 27,75,700/- रूपये अपने खाते में ठगी कर जमा कराया गया था। मामले में प्रार्थी को ठगी का शिकार होने के पश्चात रिपोर्ट करने पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि0 एवं 66 (डी) आई0टी0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। 



मामले में धारा 420 भादवि0 एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट का अपराध पंजीबद्ध का पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई के नेतृत्व में अनुसंधान प्रारंभ किया गया। दौरान अनुसंधान के आरोपियों की उपस्थिति दिल्ली में होनापाये जाने पर आरोपी की पतासाजी हेतु निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में टीम दिल्ली की ओर रवाना किया गया था दौरान पतासाजी के आरोपी शोमराज थापा, रेणुका गुसाईं पोण्डेल, राजू हितांग को दिल्ली से पकड़ा गया जिनसे पूछताछ पर अपराध कारित करना स्वीकार किया गया है। जिसे मामले में गिरफ्तार कर दिल्ली से जगदलपुर लाया गया हैं, उक्त तीनों आरोपी नेपाली मूल के निवासी हैं। 


मामले में आरोपियों से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया है एवं मामले में तीनों आरोपी नेपाली मूल के हैं जो पिछले 04-05 वर्षो से दिल्ली में रहकर फेसबुक के माध्यम से फ्रेन्डशीप कर विदेश से सामना गिफ्ट आदि भेजने और गिफ्ट के कस्टम ड्यूटी के नाम पर एवं भारतीय मुद्रा की आवश्यकता की बात कहकर आरोपी राजू हितांग के खाते में रूपये पैसे डलवाकर ठगी किया गया है। उक्त मामले में प्रार्थी सरदार दरबारा सिंह से 27,75,700/- रूपये ठगी किया गया है। 

आरोपियों के कब्जे से नगद 1,50,000/- रूपये, 01 पासपोर्ट ( नेपाल ), 05 नग मोबाईल, 07 नग सिमकार्ड, 02 नग पासबुक, 02 नग चेकबुक, 10 नग ए0टी0एम0 कार्ड, एसबीआई, महेन्द्र कोटक, आईडीबीआई, ओरियन्टल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, ड्राईविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज बरामद कर जप्त किया गया हैं। 


महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी 


थाना बोधघाट-निरीक्षक राजेश मरई ।


सायबर सेल- उपनिरीक्षक अरूण नामदेव, आरक्षक मौसम गुप्ता, दीपक कुमार। 


अनुसंधान टीम- निरीक्षक धनंजय सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सतीश यदुराज, आरक्षक गायत्री तारम।


Post a Comment

0 Comments