कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी कर, भाग रहे चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

 

कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी कर, भाग रहे चोर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने थाना उपस्थित आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि दिनांक 09/02/2021 के सुबह 05:00 बजे एसडीओ बंगला गायत्री नगर धरमपुरा में एक लडका गेट के अंदर चोरी करने   घुसा था बंगले में रखा राड छड सेंट्रीग तार को प्लासटीक बोरी में भरकर चोरी कर ले जा रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया तो सामान छोड़कर भाग गया कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 379 भादवि0 दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 




पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के उपनिरीक्षक पीयुष बघेल, सहायक उप निरीक्षक हमराह स्टाॅफ सतीश श्रीवास्तव आरक्षक क्रमांक 1067 बबलु ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 1093 रवि सरदार, आरक्षक क्रमांक 1129 भूपेन्द्र नेताम के द्वारा मौके पर टीम गठित दिनांक 09/02/2021 के सुबह 05:00 बजे एसडीओ बंगला गायत्री नगर धरमपुरा में एक लडका गेट के अंदर चोरी करने घुसा था बंगले में रखा राड छड सेंट्रीग तार को चुराकर ले जा रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया तो सामान छोड़कर भाग गया हैं कि लिखित शिकायत दर्ज कराया त्वरित कार्यवाही करते हुये विवेचना के दौरान आज दिनांक 10/02/2021 को पूछताछ करने पर आरोपी ईश्वर कश्यप पिता पाकलु कश्यप उम्र 19 साल जाति भतरा निवासी बैलाबाजार जगदलपुर द्वारा घटना दिनांक को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने 09 नग लोहे का छड 32 नग लोहे का स्ट्रीप रिंग 02 नग सेट्रिंग तार को जब्त की गई। आरोपी ईश्वर कश्यप पिता पाकलु कश्यप उम्र 19 साल जाति भतरा निवासी बैलाबाजार जगदलपुर के विरुद्ध उपरोक्त अपराध धारा कारित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 

 

Post a Comment

0 Comments