किसान बैंक के चक्कर काट काट हो रहे परेशान

 

किसान बैंक के चक्कर काट काट हो रहे परेशान


छत्तीसगढ़ ( सुकमा ) अमन सिंह भदौरिया ।  सुकमा में तीन विकास खंड है लेकिन छिंदगढ़ ब्लाक  बहुत  बड़ा इलाका है ,जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक  पर किसान  भाई आश्रित रहते हैं कृषि संबंधित लेन देन इसी बैंक से ही होता है। हमने पहले भी मौखिक में कई बार अवगत कराया गया। लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।


60-70 किमी. दूरी तय कर कई किसान भाई  सुकमा आते हैं उसके बावजूद भी किसानों का लेन देन नहीं हो पाता है किसानों की संख्या काफी तादाद मे होती है बैंक आकर  सुबह से शाम तक खड़े होने के बावजूद भी उनका नंबर नहीं आता है कई घंटो तक धूप में रहकर खड़े होने को मजबूर हैं किसान।



अपने ही धान की उपज का समर्थन मूल्य ले लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।


जिला प्रशासन से निवेदन करता हूं कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक छिंदगढ़, तोंगपाल, दोरनापाल,किस्टाराम ( वन परिक्षेत्र ) में खोला जाए। किसानो की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन जल्द ही बैंक स्थापित करें।जिससे किसानों भाइयों को सुविधा हो सके।

Post a Comment

0 Comments