सुपर इंवेस्टिगेटर्स पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान

 

सुपर इंवेस्टिगेटर्स पुलिसकर्मियों का किया गया सम्मान  


दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय दिलाने में छत्तीसगढ़ पुलिस देश में सबसे आगे, कहीं दो दिन में पेश किया चालान, तो कहीं एक माह में ही हुई आजीवन कारावास की सजा 


महिला उत्पीड़न के मामलों में त्वरित विवेचना कर आरोपियों को शीघ्र सजा दिला रही छत्तीसगढ़ पुलिस 


छत्तीसगढ़ ( रायपुर ) ओम प्रकाश सिंह । जगदलपुर के बोधघाट थाना में प्रार्थी ने बताया कि 21 अक्टूबर 2020 को उसकी 4 साल की बेटी के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत की साथ ही जान से मारने की धमकी दी।




प्रकरण की गंभीरता को देखते हुयेपुलिस ने दो दिन के अंदर 23 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत 7  दिन के भीतर ही न्यायालय में चालान पेश कर दिया गया। 




मामले में जांच टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना बोधघाट निरीक्षक राजेश मरई, सहायक उप निरीक्षक इंदु शर्मा, आरक्षक भानुप्रताप कोर्राम,  आरक्षक बिसनी ध्रुव, आरक्षक रीना अनंत को सपरिवार डीजीपी श्री दुर्गेश माधव अवस्थी द्वारा "सुपर इंवेस्टिगेटर्स " के रूप में सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री सुन्दरराज पी०, बस्तर रेंज पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा उपस्थित थे। 


Post a Comment

0 Comments