सावधान, सावधान, सावधान सायबर सेल आपको ठगी से सावधान रहने की अपील ठगी से बचे

 

सावधान, सावधान, सावधान सायबर सेल आपको ठगी से सावधान रहने की अपील ठगी से बचे

 सोना- चांदी सफाई करने वाले शहरों में घुम-घुमकर महिलाओं के गहनों सफाई के नाम ठगी कर हो रहे फरार आप भी सावधान रहें औरो को सावधान करे

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  कोरोना वैक्सीन के लिये आये हुए फ़ोन को अटेंड न करें । रेजिस्ट्रेशन के नाम पर आप का आधार कार्ड का नम्बर मांगा जाएगा।




 फिर कहेंगे कि आप के मोबाइल पर OTP आएगा वो हम को बताओ आप का रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा और वैक्सीन आप को जल्द मिल जाएगी और जैसे ही आप ने OTP बताया आप का एकाउंट खाली हो जाएगा। ठगी से खुद भी बचें और अपने परिवार, दोस्तों, परिचित व आम जनता को जागरूक करें। 




आजकल बर्तन सफल करने वाले सभी जगह घुम-गुमकर बर्तन सफाई के नाम पर घरेलू महिलाओं को अपने झांसे में लेकर सोने सफाई के नाम पर घटना को अंजाम दे रहे हैं।  बहुत ही आसानी से महिलाएं इन ठगी करने वाले के झांसे में आ कर लाखों रूपये के सोना देकर ठगी करने वाले के शिकार हो रहे हैं। 




घरेलू महिलाएं किसी अनजान व्यक्ति को घर में न आने दे , कोई व्यक्ति बर्तन सफाई के नाम पर आता हैं तो इन की सूचना तत्काल नजदीक पुलिस को दे या डायल 112 को तत्काल काॅल करके बतायें। 

जनहित में जारी

Post a Comment

0 Comments