बस्तर परिवहन संघ के होने वाले चुनाव के प्रचार-प्रसार में विकास पेनल के सभी प्रत्याशी सदस्यों से मुलाकात कर अपने पैनल के लिये मांगा -वोट

 

बस्तर परिवहन संघ के होने वाले चुनाव के प्रचार-प्रसार में विकास पेनल के सभी प्रत्याशी सदस्यों से मुलाकात कर अपने पैनल के लिये मांगा -वोट 


विकास का आधार - उगता सूरज, सबका विश्वास - उगता सूरज 




छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर में आगामी 25 फरवरी 2021 को होने वाले आम चुनाव के प्रचार-प्रसार में विकास पेनल के सभी प्रत्याशी बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों से मुलाकात करने पहुंचे। 




अब संघ के विकास को स्थायित्व देते हुए इसे निर्विघ्न रूप से उत्तरोत्तर ऊँचाई तक पहुंचाने हेतु " बी०पी०एस० विकास पैनल " का गठन किया गया है। 




हमारी सामूहिक प्रगति को मूल मंत्र बनाते हुए विकास मार्ग को आगे भी प्रशस्त करना अत्यन्त आवश्यक है, जो पुनीत उद्देश्य आप सभी महानुभाव सदस्यों के सहयोग से ही प्राप्त हो पाएगा, ऐसा हम सबका दृढ़ विश्वास हैं। 




गौरतलब है कि विकास पैनल से अध्यक्ष पद हेतु शाक्ति सिंह चौहान, सचिव पद हेतु राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु विजय विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष ( 2 पद ) हेतु हरेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष ( 2 पद ) हेतु इंदरजीत सिंह ( इंदर ), सहसचिव ( 2 पद ) हेतु दीपचंद झंवर, सहसचिव ( 2 पद ) हेतु देवेन्द्रर सिंह ( चिन्नी ) मैदान में हैं। 




विकास पैनल का चुनाव चिन्ह " उगता सूरज " हैं और बस्तर परिवहन संघ जगदलपुर का चुनाव 25 फरवरी को होना हैं। विकास पैनल अपना चुनाव प्रचार-प्रसार जगदलपुर से शुरू कर कोड़ेनार, गीदम, दन्तेवाड़ा, नकुलनार, गदीरास,सुकमा, दोरनापाल, केरलापाल, कोन्टा, कुकानार होकर वापस जगदलपुर पहुंचा हैं। इसके बाद सदस्यों से सम्पर्क स्थापित कर घर-घर जाकर अपने पैनल के लिये वोट मांगा।




बस्तर परिवहन संघ को 2 बरस पहले चारों ओर से घेरे हुए अभूतपूर्व संकट का डटकर मुकाबला करके संघ के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संघ को बर्बादी से बचाया था, जिसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। 




तत्पश्चात् संघ के संगठन को पुनर्जीवित करके मजबूती प्रदान करते हुए एवं शासन - प्रशासन से उचित तालमेल बिठाते हुए संघ को पुनः उसकी पुरानी ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए निरन्तर प्रयासरत कार्यकारिणी ने सभी सदस्यों के सहयोग से सफलता प्राप्त की।





आप सभी अपना पवित्र एवं अमूल्य वोट " उगता सूरज " छाप के निम्न उम्मीदवारों को प्रदान कर भरी बहुमत से विजयी बनावें। हम सब संघ की गौवरशाली परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु कदम से कदम मिलाकर कार्य करने तथा प्रत्येक सदस्य के सुख-दुःख में सहभागी होने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Post a Comment

0 Comments