राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के तहत् आम जनता में जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस के द्वारा नुक्कड़-नाटक, कल्चर नृत्य तथा क्रिकेट मैच का किया गया-आयोजन
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर )ओम प्रकाश सिंह । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का 21वाॅ दिवस सम्पन्न हुआ।
जिसके तहत् जिला बस्तर जगदलपुर में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं पंकज ठाकुर उपपुलिस अधीक्षक यातायात के मार्ग दर्शन में निरीक्षक यातायात प्रभारी कौशलेश देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजेश बेरू, राजकुमार आडिल, परिमल दास एवं स्टाॅफ के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने हेतु गांधी मैदान ( हाता ग्राउण्ड ) जगदलपुर में आदेश्वर नर्सिंग इंस्टीट्यूट जगदलपुर के छात्र-छात्राओं एवं ( कोरियोग्राफर महफूजा हुसैन ) की टीम द्वारा यातायात नुक्कड़-नाटक तथा कल्चर नृत्य के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया गया।
तत्पश्चात् पुलिस-11 V/S पत्रकार-11 के बीच सद् भावना क्रिकेट मैच कराया गया। पुलिस-11 के कप्तान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर ओम प्रकाश शर्मा एवं पत्रकार-11 के कप्तान सुब्बाराव के बीच मैच का टाॅस मुख्यअतिथि धरमलाल सैनी के द्वारा किया गया जिसमें पुलिस-11 के कप्तान टाॅस जीतकर बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया गया।
पुलिस-11के द्वारा पहले बल्ले बाजी करते हुए पत्रकार-11 की टीम को 104 रन का लक्ष्य दिया गया। पत्रकार-11 के टीम द्वारा 104 रन का पिछा करते हुए 34 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गया। उसके पश्चात् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेल्वे काॅलोनी V/S माता शबरी कन्या आश्रम चिऊरगाँव के छात्राओं के बीच यातायात सद् भावना क्रिकेट मैच 10-10 ओवर का कराया गया। टाॅस जीतकर रेल्वे काॅलोनी के छात्राओं द्वारा पहले बल्ले बाजी करते हुए चिऊरगाँव के टीम को 33 रन का लक्ष्य दिया गया। माता शबरी कन्या आश्रम के छात्राओं द्वारा लक्ष्य का पिछा करते हुए महज 4.2 ओवर में ही दो विकेट खो कर जीत हासिल किया गया।
इस यातायात सद् भावना क्रिकेट मैच में पुलिस-11 एवं माता शबरी कन्या आश्रम चिऊरगाँव की टीम को प्रथम एवं पत्रकार-11 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेल्वे काॅलोनी शिक्षिकाएँ श्रीमती पूर्णिमा सरोज, कविता ठाकुर, मोना सेन उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त आज दिनांक 07/02/2021 को कुल 12 लोगों को नि:शुल्क हेल्पकार्ड बनाकर वितरण किया गया। उसके पश्चात् आम जनता को जागरूक करने हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा रथ शहर के विभिन्न वार्डो में जाकर जागरूक करने के उद्देश्य से पाम्पलेट बांटा गया एवं वाहनों में यातायात नियम के स्टीगर चिपकाया गया साथ ही लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया जिसमें यातायात शाखा में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया।
0 Comments