बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री - तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही

 

बोधघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री - तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही 


कार्टून में 10 पेटी गोवा विस्की पौवा कुल 500 नग, कार मारुति इस्टीलो क्रमांक CG 17 KE 2476  


आरोपी  :- कमलेश नायक उर्फ सानू पिता स्व० भजन नायक उम्र 26 साल  निवासी डी0एन0के0 कालोनी मकान नंबर 217 वार्ड नंबर 09 कनेरा रोड़ जनपद पंचायत के पास कोण्डागाँव 

 

छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्ग दर्शन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री- तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान दिनांक 20/02/2021 को मुखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा हमराह स्टाॅफ सहायक उप निरीक्षक सतीश यादव, सहायक उप निरीक्षक जे0 आर0 बघेल, आरक्षक क्रमांक 1092 राकेश बघेल, आरक्षक क्रमांक 454 चंदन गोयल, आरक्षक क्रमांक 120 रहीश नाग, आरक्षक क्रमांक 1305 अशोक खाखा, आरक्षक क्रमांक 666 रूपेश यादव सहायक आरक्षक क्रमांक 5425 प्रदीप पीटर एवं आबकारी विभाग के उप निरीक्षक रवि कुमार पाठक एवं आबकारी स्टाॅफ की संयुक्त टीम रवाना हुई थी।




करकापाल रेल्वे फाटक के पास एक सफेद रंग की कार मारूती सुजुकी इस्टीलो क्रमांक CG 17 KE  2476 को चेक करने पर, नाम पुछने पर कमलेश नायक उर्फ सानू पिता स्व० भजन नायक उम्र 26 साल निवासी डी0एन0के0 कालोनी मकान नंबर 217 वार्ड नंबर 09 कनेरा रोड़ जनपद पंचायत के पास कोण्डागाँव का होना बताया। 


कार को चेक करने पर अंग्रेजी शराब गोवा कम्पनी का 10 पेटी 500 नग पौवा, कुल 90 लीटर कीमती 60,000/- रूपये मिला। अंग्रेजी शराब 10 पेटी गोवा विस्की पौवा 500 नग एवं मारूती इस्टीलो क्रमांक CG 17 KE 2476 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। 


आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 34 (1) (क) (2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं। एवं आरोपी को न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। 

Post a Comment

0 Comments