बास्तानार के युवा स्वयंसेवक जल संरक्षण के लिए चला रहे जागरूकता अभियान

 

बास्तानार के युवा स्वयंसेवक जल संरक्षण के लिए चला रहे जागरूकता अभियान


   छत्तीसगढ़ ( बास्तानार- जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । भारत सरकार के जल संरक्षण अभियान का प्रचार प्रसार करने बस्तानार के ग्राम बड़े किलेपाल गांव का नेताजी सुभाष चंद्र युवा मंडल बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चला रहा है।




जगदलपुर के नेहरू युवा केंद्र में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जल संरक्षण को लेकर ग्राम बडे किलेपाल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध में प्रथम स्थान नई -  किरण युवती मंडल के सदस्य कुमारी वर्षा कर्मा एवं द्वितीय स्थान लक्ष्मी पोयम एवं कुमार कुहरानी तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजूराम कश्यप एवं द्वितीय स्थान रमेश पोयमी एवं गीता यादव तृतीय स्थान  प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी डमरू धर ठाकुर उपस्थित थे।




 इस अभियानका मुख्य उद्देश्य लोगों को पानी की हर एक बूंद का संचय करने, कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने, पानी को एक अनमोल स्ंपदा समझने पानी को अनावश्यक व्यर्थ ना करने आदि के प्रति जागरूक करना है जिसे आने वाले दिनों में पानी की समस्या कम हो इस कार्यक्रम में राष्टीय युवा स्वयंसेवक लुप्तेश्वर ठाकुर एवं ललिता यादव, नेताजी सुभाषचंद्र युवा मंडल के अध्यक्ष जुगनू कर्मा एवं सुरेंद्र नई किरन युवती मंडल की अध्यक्ष एवं रामशीला एवं वर्षा पोयाम सविता कर्मा गीता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments