राज्यपाल ने की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से भेंट

 

राज्यपाल ने की स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से भेंट


छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर ) बस्तर दर्पण ।  राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके अपने जगदलपुर प्रवास के दूसरे दिन आज स्थानीय सर्किट हाउस जगदलपुर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से मुलाकात की। 



सर्व आदिवासी समाज, भतरा समाज, मुरिया समाज, गोंड समाज, हल्बा समाज, धुरवा समाज, उरांव समाज माहरा समाज सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल को समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। राज्यपाल ने इस दौरान क्षेत्र की मांगों, समस्याओं एवं सुझावों को पूरी गंभीरता के साथ सुना एवं इसके निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।



 इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, सुश्री लता उसेण्डी, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments