R बस्तर - नारायणपुर अबुझमाड़ पीस मैराथन 2021 का सफल प्रमोशन हाता ग्राउण्ड से 5 किलोमीटर की दौड़

 R बस्तर - नारायणपुर अबुझमाड़ पीस मैराथन 2021 का सफल प्रमोशन हाता ग्राउण्ड से 5 किलोमीटर की दौड़ 


आम नागरिक, जनप्रतिनिधी,  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, स्कुली बच्चे एवं पुलिस के जवानों द्वारा लगाई गई दौड़ 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस महानिदेशक, रेंज बस्तर जगदलपुर के मार्ग दर्शन व पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश से आज दिनांक 21/02/2021 के प्रात: 06:00 बजे नारायणपुर में होने वाले पीस मैराथन अबुझमाड़ 2021 के सफल आयोजन के लिये जगदलपुर के हाता ग्राउण्ड से चांदनी चौक, शहीद पार्क, कोतवाली चौक, मेनरोड होते हुये मिताली चौक, संजय मार्केट, गुरु गोविंद सिंह चौक से होते हुये वापस हाता ग्राउण्ड 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई गई। 




जिसमें आम नागरिक, जनप्रतिनिधी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, स्कुली बच्चे एवं पुलिस के जवानों सम्मिलित हुये। 


इस प्रमोशन दौड़ के आयोजन में अबुझमाड़ मैराथन 27/02/2021 में शामिल होने के लिये ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन, नारायणपुर में रूकने व खाने की व्यवस्था के संबंध में सभी को अवगत कराया गया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों व खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु ऑडियो व बैनर पोस्टर के माध्यम से प्रचार - प्रसार किया गया। 




इस प्रमोशन दौड़ को महापौर श्रीमती सफीरा साहू, श्रीमती कविता साहू तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम प्रवीण वर्मा द्वारा झंडा दिखाकर प्रारंभ किया गया। दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व जुम्बा डांस का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी लोगों ने अपने स्वास्थ्य लाभ संबंधी सभी प्रकार के व्यायाम किये। 




प्रमोशन दौड़ की समाप्ति के बाद दौड़ में प्रथम, एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को महापौर श्रीमती सफीरा साहू व नगर पालिका निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू के द्वारा महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों को प्रोत्साहन राशि दिया गया।

Post a Comment

0 Comments