जिले में अब तक 1 लाख 45 से ज्यादा लोगों के बने आधार कार्ड

 

जिले में अब तक 1 लाख 45 से ज्यादा लोगों के बने आधार कार्ड

कलेक्टर के निर्देश पर मेला स्थल पर ग्रामीणों के बनाये जा रहे आधार कार्ड

 

कलेक्टर ने आधार पंजीयन केन्द्रों की कमी को देखते 10 पंचायतों में स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के दिये निर्देश 


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर जिले के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों का आधार पंजीयन कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए विशेष आधार पंजीयन शिविर आयोजित कर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय में आयोजित ऐतिहासिक मावली मेला में आने वाले ग्रामीणों का आधार पंजीयन करने हेतु कोण्डागांव रोड पर आधार पंजीयन केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 45 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए है। वहीं आधार कार्ड में हुई गलतियों को भी सुधारा जा रहा है। नारायणपुर जिले में अब तक 145165 लोगों के आधार कार्ड बन चुके है। कलेक्टर साहू ने उक्त कार्य के लिए ईडीएम कामरान खान को निर्देश दिए है कि अंदरूनी क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र बनाकर लोगों के आधार कार्ड बनाए और त्रुटिपूर्ण आधार कार्डों की में सुधार करें। कोहकामेटा क्षेत्र के ऐसे ग्रामीण जिनका आधार कार्ड नहीं बन पाया है, ऐसे लोगों के लिए 16 मार्च से कोहकामेटा में आधार पंजीयन शिविर लगाये जायेंगे। 



कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिल में आधार पंजीयन केन्द्रों की कमी को देखते हुए अंदरूनी क्षे. के 10 गांवों कन्हारगांव, बासिंग, खोड़गांव, सोनपुर, कोहकामेटा, छोटडोंगर, धनोरा, फरसगांव, धौड़ाई और दंडवन में नये आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। ईडीएम कामरान खाने ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त गांवोे में आधार पंजीयन शिविर स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है, जो इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जायेगा। उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए नगरीय क्षेत्र में 4 आधार पंजीयन शिविर संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माता मावली मेला स्थल पर लगाये गये आधार पंजीयन केन्द्र में अब तक कुल 46 लोगों का आधार पंजीयन किया जा चुका है, और जो लोग आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं, उनका आधार पंजीयन किया जा रहा है। 




 ईडीएम खान ने बताया कि जिले में कुल 10 आधार पंजीयन केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें अब तक जनसंख्या 158705 में से 145165 लोगों का आधार पंजीयन किया जा चुका है। जिनमें 0 से 4 साल उम्र के 4329, 5 से 17 वर्ष के 41562 और 18 वर्ष से अधिक उम्र के 99274 लोगों का आधार पंजीयन किया गया है। साथ ही आधार पंजीयन केन्द्रों की संख्या की कमी को ध्यान में रखते हुए जल्द ही 10 और आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। वहीं जिले के ओरछा विकासखंड में स्थायी आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित कर वहां के लोगों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जिससे उनके आने-जाने में लगने वाले समय और धन की बचत हो रही है।

Post a Comment

0 Comments