शादी का झांसा एवं बहलाफुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले 2 आरोपी को पुलिस थाना परपा ने किया गिरफ्तार

 

शादी का झांसा एवं बहलाफुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने वाले 2 आरोपी को पुलिस थाना परपा ने किया गिरफ्तार 


आरोपी का नाम

  :- (1) दीपक मौर्य निवासी ग्राम पाराकोट छोटे तोकापाल, (2) जलेन्द्र नाग निवासी ग्राम पल्लीगांव ठोठापारा 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह ।  प्रार्थिया थाना परपा में दिनांक 03/03/2021 को उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दीपक मौर्य पिता सहानु मौर्य निवासी ग्राम पाराकोट छोटे तोकापाल को माह 2020 से जानती हैं एवं दोनों में प्रेम संबंध हैं। 




दीपक मौर्य पिता सहानु मौर्य द्वारा दिनांक 25/02/2021 को बांडापारा मेला स्थल से शादी करूंगा एवं पत्नि बनाकर रखूंगा बोलकर शादी का झांसा देकर अपने साथ मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर पाराकोट छोटे तोकापाल में ले जाकर दिनांक 25, 26/02/2021 को शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया हैं एवं अपने साथ रखने से इंकार कर रहा हैं। 

प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 376 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार हैं जिसका लगातार पतासाजी किया जा रहा था।


 दिनांक 12/03/2021 को प्रार्थी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया हैं, कि रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 363 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गुम बालिका को दिनांक 17/03/2021 को दस्तायाब कर पुछताछ करने पर जलेन्द्र नाग पिता मधु नाग द्वारा बहलाफुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाना बताने पर प्रकरण में धारा 366(क), 376 भादवि० 06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य  चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बी.आर. नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी मुखबीर द्वारा पता चला कि अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 376 भादवि0 का आरोपी (1) दीपक मौर्य पिता सहानु मौर्य केशलूर मुरूमगुड़ापारा में एवं अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 366(क), 376 भादवि० 06 पाक्सो एक्ट का आरोपी,   (2) जलेन्द्र नाग पिता मधु नाग पल्लीगांव ठोठापारा में छुपे हुये की सूचना पर आरोपीगण के धर पकड़ हेतु तत्काल टीम रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगणों को धर दबोचा गया। पूछताछ करने पर आरोपीगण (1) दीपक मौर्य पिता सहानु मौर्य उम्र 19 साल 9 माह निवासी पाराकोट छोटे तोकापाल थाना परपा,  (2) आरोपी जलेन्द्र नाग पिता मधु नाग उम्र 19 साल जाति महारा निवासी ग्राम पल्लीगांव ठोठापारा थाना परपा के द्वारा उपरोक्त अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपीगणों को आज दिनांक 17.03.2021 को 12:05 एवं  15:00 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय ने आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा हैं। 


Post a Comment

0 Comments