मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये 2 महिला तस्कर को नगरनार पुलिस द्वारा पकड़कर की गई कार्यवाही

 

मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते हुये 2 महिला तस्कर को नगरनार पुलिस द्वारा पकड़कर की गई कार्यवाही 


21 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,05000/- रूपये ( एक लाख पांच हजार रुपये ) 


एक मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक OD 30 G 0820 कीमत 30,000/- रूपये 


नाम आरोपी

:- (1) कुमारी अंजलि ठाकुर पिता राम मिलन ठाकुर जाति भूमिया उम्र 19 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 मुमियाना मोहल्ला लाला आटा चक्की के पास राॅझी थाना राॅझी जिला जबलपुर ( मध्यप्रदेश ) 


(2) कुमारी राम कुमारी पिता मुकेश ठाकुर जाति भूमिया उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 मुमियाना मोहल्ला लाला आटा चक्की के पास राॅझी थाना राॅझी जिला जबलपुर ( मध्यप्रदेश )



छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक आशीष अरोरा के मार्ग दर्शन में नगरनार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही की गई।



आज दिनांक 26/03/2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक वाहन एक मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक OD 30 G 0820 में  अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश परिवहन कर ले जा रहे हैं। की सूचना हमराह स्टाॅफ व गवाहों के साथ मय एनडीपीएस कीट के तस्दीक हेतु ग्राम नगरनार पंचायत चौक की ओर रवाना होकर ग्राम नगरनार पंचायत चौक के पास पहुंचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक एक मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक OD 30 G 0820 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़े गिरफ्तार आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) अंजलि ठाकुर (2) राम कुमारी के कब्जे से 21 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,05000/- रूपये ( एक लाख पांच हजार रुपये ) एवं एक मोटर सायकल सीडी डीलक्स क्रमांक OD 30 G 0820 को बरामद कर जप्ती किया गया तथा जप्त शुदा वाहन मोटर सायकल की कीमत 30,000/- रूपये ( तीस हजार रुपये ) हैं। जुमला 1,35,000/- ( एक लाख पैतीस हजार रुपये ) को जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 


उक्त प्रकरण की कार्यवाही में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक मीना यादव, प्रधान आरक्षक रैनू राम मौर्य, अनन्त राम बघेल, दुलारू आडिल, महिला आरक्षक तिलोतमा कश्यप, झुनकी मौर्य सहायक आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर का मुख्य भूमिका रहा हैं। 

Post a Comment

0 Comments