रकम डबल हो जाने का लालच देकर करता था धोखाधड़ी, 3 वर्षों से फरार जालसाज आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया - गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी युसुफ अली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26/05/2018 को आरोपी विशाल सिंह द्वारा सिक्योर लाईफ कम्पनी नई दिल्ली के फर्म के नाम पर रकम जमा करने पर दो वर्षों में डबल हो जायेगा कहकर झांसा देकर रकम 8,20,000/- रूपये को ठगी किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/2018 धारा 420,120(बी) भादवि0 कयम कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से फरार आरोपी का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व विवेचक उपनिरीक्षक संजय वट्टी व आरक्षक प्रकाश नायक, योगेन्द्र ठाकुर के द्वारा घटना दिनांक से फरार आरोपी को पकड़ने के लिए बार बार प्रयास किया जा रहा था तभी आरोपी का भिलाई में होने की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली द्वारा तत्काल टीम बनाकर भिलाई भेजा गया जहाँ आरोपी के निवास स्थान से आरोपी विशाल सिंह पिता आर0बी0 सिंह उम्र 29 साल निवासी सेक्टर-7 ब्लाक नंबर 6- सी स्ट्रीट भिलाई नगर थाना दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं।
0 Comments