मुखबीर की सूचना पर थाना नगरनार पुलिस ने 32 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ ( जगदलपुर- नगरनार ) ओम प्रकाश सिंह । मुखबीर के द्वारा सूचना दिया गया कि एक वाहन सिल्वर रंग के सेन्ट्रो कार क्रमांक OR 15 H 5025 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए राजस्थान परिवहन कर ले जा रहे हैं।
थाना नगरनार स्टाॅफ व गवाहों के साथ मय एनडीपीएस कीट के तस्दीक हेतु ग्राम मारकेल चौक की ओर रवाना होकर मारकेल चौक के पास पहुंचकर नाका बंदी कर कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन सिल्वर रंग के सेन्ट्रो कार क्रमांक OR 15 H 5025 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़े गिरफ्तार आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना :-
(1) नितिश गुप्ता पिता लाल बाबू गुप्ता उम्र 23 साल जाति गुप्ता निवासी बी 108 श्री निवास नगर रोड़ नंबर 6 बीकेआई जयपुर थाना मुरलीपुरा जिला जयपुर ( राजस्थान ) का निवास करना बताया एवं (2) अपचारी बालक उक्त आरोपी व अपचारी बालक के संयुक्त कब्जे से 32 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 160000/- रूपये एवं 2 नग मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली नगदी रकम 2500 रूपये को बरामद कर जप्ती किया गया।
जप्त शुदा वाहन कार कीमत 15000 /- रूपये हैं। जुमला 310000 ( तीन लाख दस हजार रुपये ) को जप्त कर आरोपी व अपचारी बालक के खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करते पाये जाने से अपराध क्रमांक 42/2021 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तथा आरोपी व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही में उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक सुधराम नेताम, आरक्षक शैन सिंह सलाम, आरक्षक अंनत राम बघेल, आरक्षक सत्यनारायण गोयल, आरक्षक दलारू आडिल, आरक्षक विजय भगत सैनिक जगन्नाथ नाग का मुख्य भूमिका रहा हैं।
0 Comments