420 के मामले में पुर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार

 

420 के मामले में पुर्व जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-भानपुरी ) ओम प्रकाश सिंह । थाना भानपुरी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.05.2020 को प्रार्थी दिनेश कश्यप पिता स्व० बलीराम कश्यप उम्र 57 वर्ष निवासी फरसागुड़ा के द्वारा लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 अप्रेल 2020 को इसके मोबाईल फोन में मोबाईल नंबर 8388926302 से फोन आया और कहने लगा कि दिनेश कश्यप आपका ज्ञल का समय समाप्त हो गया है नया बनाना पड़ेगा यह कहकर आधार कार्ड नंबर मांगने लगा तब प्रार्थी आधार कार्ड मिलेगा तो बताउंगा कहकर फोन रख दिया। फिर उसका दोबारा फोन आया व ए0 टी0 एम0 नंबर पुछने पर प्रार्थी ने नंबर बता दिया तब इसी बीच एक मैसेज प्रार्थी के मोबाइल में आया एवं मैसेज को देख ही रहा था कि इसी बीच दुसरे नंबर से फोन आया और कहने लगा कि दिनेश कश्यप आप ए0 टी0 एम0 नंबर किसको बता रहो हो मैं आपका ए०टी० एम० नंबर ब्लॉक कर देता हुँ ।




बैंक जाकर नया ए0 टी0 एम0 बनाने बोल दिजिये, मै आपका पैसा बचा दिया कहने लगा तब तक प्रार्थी के खाते से 49999 /- रूपया निकाल चुका था कि रिपोर्ट पर थाना भानपुरी में आरोपी मोबाईल नंबर 8388926302 के धारक के खिलाफ अपराध कमांक 54/2020 धारा 420 ताहि० कायम कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पता तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ० पी० शर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अनुविभगीय अधिकारी भानपुरी उदयन बेहार के पर्यवक्षण में विवेचनाकर्ता उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा अग्रीम कार्यवाही करते हुये प्रकरण के प्रार्थी के मोबाईल नंबर में आये मैसेज को फारवर्ड करने वाले बैंक एकाउंट के संबंध में सायबर सेल जगदलपुर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई उक्त एसबीआई बैंक एकाउंट नंबर का KYC की जानकारी हेतु एसबीआई बैक मेन ब्रांच जगदलपुर से जानकारी प्राप्त की गई जो कि उक्त बैंक खाता नंबर केन्सेशिया कुजुर पति युजिन कुजुर जमनीपाली कटघोरा यमुना विहार कोरबा के नाम पर नाम दर्ज होना पाया गया। जिसके आधार पर उक्त महिला की पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर प्र 0 आर 0 नारायण नरेन्द्र कुमार प्रभाकर आरक्षक विनोद नेताम महिला आरक्षक शशिकला भगत को जिला कोरबा रवाना किया गया था जो कि टीम द्वारा उक्त महिला के पते पर जाकर महिला को लेकर थाना लाये जिससे पुछताछ करने पर महिला द्वारा अपने खाता में मुख्य आरोपी मोबाईल नंबर 8388926302 के धारक द्वारा धोखाधड़ी की रकम को ट्रांसफर करना कबुल किये जाने पर आरोपी महिला केसेन्सियां कुजुर पति युजिन कुजुर उम्र 51 वर्ष जाति उरांव ब्लाक नंबर 03 वार्ड नंबर 41 क्वाटर नंबर 1079 यमुना विहार जमनीपाली दरी थाना दरी जिला कोरबा को आज दिनांक 16.03.2021 को 12.20 बजे विधिवत समक्ष गवाहन गिरफ्तार किया गया जाकर ज्युडिशिल रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया है। जप्ती सामग्री- नगद 20000 / रूपया एक नग मोबाईल , एक नग एटीएम कार्ड , पासबुक ' गिरफ्तार आरोपियां - केसेन्सियां कुजुर पति युजिन कुजुर उम्र 51 वर्ष साकिन यमुना विहार जमनीपाली दर्रा थाना दरी जिला कोरबा।

Post a Comment

0 Comments