सोने का हार चोरी में बड़े भाई का बेटा निकला चोर थाना परपा ने 48 घंटे के भीतर किया, गिरफ्तार - बी.आर. नाग, टी.आई.
छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । प्रार्थिया ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 29.03.2021 को सुबह 8:30 बजे जब अलमारी को खोल कर देखी तो अलमारी का लाकर खुला था।
लाकर में रखे सामान सोना नहीं था तब घर के सभी सदस्य कमरे में आये आसपास देखे अलमारी में रखे गहने का मिलान करने पर उसमें से एक सोने का हार चार तोला ( नानूहार ) कीमती 1,30,000/- रुपये ( एक लाख तीस हजार रुपये ) का नहीं था। डायल 112 को बुलाये कि संदेह पर घर में छोटी-छोटी चोरियां बड़े भाई रामदेव बघेल पिता सुखदेव बघेल उम्र 40 वर्ष निवासी बिलोरी कोष्टा पारा का लड़का धनुर्जय बघेल करता रहता था।
संदेह है कि धनुर्जय बघेल ने ही चोरी किया है कि रिपोर्ट पर थाना परपा में अपराध क्रमांक 79/2021 धारा 457, 380 भादवी0 कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चन्द्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बी.आर. नाग के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।
मुखबीर द्वारा पता चला कि आरोपी ग्राम बिलोरी कोष्टापारा में हैं कि सूचना पर आरोपी धर पकड़ हेतु तत्काल टीम रवाना किया गया। जो की आरोपी ग्राम बिलोरी कोष्टापारा में पुलिस को देखकर लुक छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को रिपोर्ट दिनांक से 48 घंटे के भीतर धर दबोचा गया।
पूछताछ करने पर आरोपी धनुर्जय बघेल पिता रामदेव बघेल उम्र 20 साल जाति महारा निवासी बिलोरी कोष्टापारा के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 30.03.2021 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया हैं।
अधिकारी/कर्मचारी :- निरीक्षक बी.आर. नाग, उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद यादव, सहायक उप निरीक्षक सुमन ठाकुर, प्रधान आरक्षक क्रमांक 855 केतन कश्यप, आरक्षक क्रमांक 1147 महेश राम कश्यप, आरक्षक क्रमांक 1157 खेदूराम ठाकुर।
0 Comments