आबकारी विभाग की बस्तर जिला में सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए दो वाहनों समेत तीन अपराधी को बस्तर में अवैध मदिरा खपाने के प्रयास करते हुए किया गया- गिरफ्तार

 

आबकारी विभाग की बस्तर जिला में सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए दो वाहनों समेत तीन अपराधी को बस्तर में अवैध मदिरा खपाने के प्रयास करते   हुए किया गया- गिरफ्तार 



छत्तीसगढ़( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । आबकारी दल ने कल रात 9:30-10 बजे के बीच मुखबीर के सूचना पर करपावंड मार्ग में एक कार जिसमें दो नंबर वाले नंबर प्लेट लगे थें।  दस पेटी कुल मात्रा 86.4 लीटर जिसकी कुल कीमत 57600/- रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवराज नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 




युवराज के निशानदेही पर आसना जंगल में एक ट्रक वाहन क्रमांक-GJ 19 X 8866 से 539 पेटी कुल 4656.96 लीटर जिसकी कीमत 3104640/- रूपये की गोवा ब्राँण्ड अंग्रेजी शराब में डम्प करते हुए पकड़ा गया। 




इसमें दो आरोपी अतुल धुरिया एवं रोहीत बाबर को गिरफ्तार किया गया। 


ज्ञातव्य हो कि पूरे छत्तीसगढ़ में के आरोपी नागपुर शराब कार्टल को चलाते थे पूरे कार्यवाही में दो वाहन समेत 549 पेटी ( 4743.36 ) लीटर अंग्रेजी शराब कीमत 31,62,240/- रूपये की मदिरा जप्ती की कार्यवाही की गई




आबकारी विभाग द्वारा की गई पूरे कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक रवि पाठक, शिवेन्द्र सिंह आबकारी स्टाॅफ अंतो प्रसाद पाण्डे, दुर्गा प्रसाद, सुदुराम कश्यप, गंगाराम यादव, अशोक मण्डावी, देवेन्द्र ठाकुर, प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र पटेल, शैलेन्द्र कुमार पाण्डे शामिल थे।




आबकारी विभाग के अधिकारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह अंग्रेजी शराब गोवा के रास्ते अरूणाचल प्रदेश को परिवहन किया जाना था। लेकिन यह शराब छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के पास आसना के जंगल में खाली हो रहा था जिसकी सूचना मुखबीर से प्राप्त होने पर कार्यवाही किया गया हैं। 


इससे पूर्व में भी थाना कोतवाली जगदलपुर, थाना बोधघाट जगदलपुर पुलिस के द्वारा समय-समय पर सूचना   एवं मुखबीर के द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही होता रहा है। 


पुलिस शराब तस्करी करने वाले के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही करते रहते हैं उसके बावजूद भी शराब माफिया अपनी कार्य को बखूबी अंजाम देते रहते हैं। 




Post a Comment

0 Comments