माता मावली मेला में अंतरंगी ग्रुप के कार्यक्रम का दर्शकों ने उठाया आनंद

 

माता मावली मेला में अंतरंगी ग्रुप के कार्यक्रम का दर्शकों ने उठाया आनंद

देर रात तक झूमते नजर आये दर्शक


अबूझमाड़ परिधान रैम्प वॉक एवं फ्यूजन ग्रुप की प्रस्तुति कल

ओजस्वी आरू साहू 14 मार्च को देंगी प्रस्तुति


छत्तीसगढ़ ( नारायणपुर ) बस्तर दर्पण ।  माता मावली मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में दूसरे दिन अंतरंगी ग्रुप ने शानदान प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। अंतरंगी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत हिन्दी, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी गानों का दर्शकों ने देर रात तक आनंद उठाया और झूमते नजर आये। 



इस अवसर पर कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, वनमंडलाधिकारी एन.आर.खुंटे, एसडीएम दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर फागेश सिन्हा, संगठन पदाधिकारी रजनू नेता, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित थे। 



बता दें कि माता मावली मेला में स्थानीय प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु 13 मार्च को अबूझमाड़ परिधान रैम्प वॉक प्रतियोगिता रखी गयी है। जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के महिला एवं पुरूष और 18 वर्ष से अधिक उम्र के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी शामिल होंगे। 



विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। वहीं प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गायिका ओजस्वी साहू द्वारा मेले के अंतिम दिन 14 मार्च को रात्रि 8 बजे प्रस्तुति देंगी।

Post a Comment

0 Comments