कृषि मौसम एवं जलवायु विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम

 

कृषि मौसम एवं जलवायु विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, जगदलपुर के द्वारा ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना ( GKMS ) के तहत् आज दिनांक 10/03/2021 को ग्राम- उलनार, तहसील- बकावण्ड, जिला- बस्तर में कृषि मौसम एवं जलवायु विषय पर एक दिवसीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृषि ममहाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. एच.सी. नन्दा ने विभिन्न फसलों की उन्नत किस्मों एवं कृषि मौसम आधारित फसल प्रबंधन पर प्रकाश डाला। 




वैज्ञानिकों द्वारा सामुदायिक भवन उलनार में कृषकों को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की कार्य पद्धति तथा किसानों के हित में किये जा रहे कार्यों एवं संभावनाओं की जानकारी दी गई।ग्राम उलनार में कृषि मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक डाॅ. मनीष कुमार ने क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र ( त्डब् ) रायपुर से प्राप्त माध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार करने की जिम्मेदारी शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र कुम्हरावंड़ एवं अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञों को दी गई हैं। 




जो पिछले मौसम एवं आने वाले दिनों के मौसम पूर्वानुमान के बारे में चर्चा कर निष्कर्षो के आधार पर कृषि मौसम सलाह बुलेटिन तैयार की जाती हैं। 


इसे प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं विभिन्न एजेंसियों की वेबसाइट के माध्यम से संभाग के किसानों तक यह सलाह प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को जारी की जाती हैं। 

 

ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से किसानों को जुड़ने के लिये किसानों का मोबाईल नंबर एवं ई - मेल आई.डी. प्रपत्र जमा करने के लिये प्रेरित किया।  डाॅ. ए.के. ठाकुर ( सस्य विज्ञान ) ने विभिन्न फसलों में खरपतवार नियंत्रण तथा विभिन्न फसलों की बदलते परिवेश में फसलों की उत्पादन तकनीक की जानकारी दी, डाॅ. एन. सी. मण्डावी, कीट वैज्ञानिक ने कीट एवं रोग प्रबंधन में विस्तृत चर्चा की। जागरूक कृषक जितेन्द्र पानीग्राही ने किसानों को आधुनिक कृषि पद्धति अपनाने के लिये प्रेरित किया। अनुराग सनाण्डया ( एस.आर.एफ.) एवं तेजमन नाग ( मेट्रालाजिकल आब्र्जवर ) द्वारा मौसम मेघदूत एवं दामिनी ( मोबाईल एप्प ) मौसम विभाग के द्वारा विकसित किये गये मौसम एवं फसलोत्पादन में होने वाली उपयोगीता की जानकारी दी। 

इस कृषक प्रशिक्षण में ग्राम उलनार, करितगांव, मालगांव के लगभग 52 कृषक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में पंचायत के कृषक सरपंच श्रीमती कुन्ती कश्यप का सहयोग सराहनीय रहा। 

Post a Comment

0 Comments