गालब्लेडर के पथरी का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सुयश हाॅस्पिटल रायपुर में किया गया-मरीज स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त

 

गालब्लेडर के पथरी का लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सुयश हाॅस्पिटल रायपुर में किया गया-मरीज स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त 


मध्य भारत का अत्याधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त 250 बिस्तरों का हाॅस्पिटल 


छत्तीसगढ़ ( बस्तर-जगदलपुर ) ओम प्रकाश सिंह । मैं मंजू सिंह उम्र 44 वर्ष कंगोली, जगदलपुर छत्तीसगढ़ की निवासी हूँ, पिछले 5-6 महीने से मुझे लगातार पेट संबंधी परेशानी थी।


मैंने अपने इलाज हेतु पिछले 5 महीनों से लगातार परेशान थी मैं जगदलपुर हाॅस्पिटल, उड़ीसा के नवरंगपुर हाॅस्पिटल एवं अन्य जगहों में दिखाई, मैंने 4-5 डाँक्टरों सलाह ली पर सभी ने मुझे ( ऑपरेशन ) की सलाह दी। मैं बहुत परेशान थी।

आखिर में मुझे डाँक्टर विवेक केशरवानी सर जो की सुयश हाॅस्पिटल रायपुर में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटोरोलाॅजी, लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी के बारे में पता चला। मैं दिनांक 19/03/2021 को डाँक्टर विवेक केशरवानी सर के मोबाईल फोन पर बात की और अपनी परेशानी के बारे में बताया। उन्होंने मुझे रायपुर सुयश हाॅस्पिटल एक बार आ कर शरीर की जांच करने की सलाह दी। 


मैंने दिनांक 22/03/2021 को सुयश हाॅस्पिटल रायपुर पहुंचकर डाँक्टर विवेक केशरवानी सर से मिली यहाँ पर सारी जांच होने के बाद रिपोर्ट नार्मल आने के बाद इसी दिन शाम 4:30 बजे मुझे ऑपरेशन के लिये ले जाया गया। यहां मेरा सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया और मुझे दिनांक 22/03/2021 सुयश हाॅस्पिटल से छुट्टी दिया गया। 


अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त हाॅस्पिटल में एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटोरोलाॅजी एवं जनरल सर्जरी के क्षेत्र में सुयश हाॅस्पिटल की एक विशेष पहचान है, सभी प्रकार के हर्निया, अपेन्डिक्स, गाल ब्लेडर, पित्त के पथरी, आमाशय एवं अग्नाशय की बीमारियां, छोटी आंत एवं बड़ी आंत के बीमारियों की जटिल से जटिल समस्या का ऑपरेशन सफलता पूर्वक एवं पूर्ण सटीकता से करने में गैस्ट्रो एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डाँक्टर विवेक केशरवानी सर को विशेष महारत एवं निपुणता हासिल हैं। 

मैं सुयश हाॅस्पिटल के समस्त डाँक्टरों एवं स्टाॅफ नर्सों का बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ जिन्होनें मुझे नया जीवन दिया। 

Post a Comment

0 Comments